IAS Interview: आईएएस पद की परीक्षा यूं तो बहुत बड़ी परीक्षा है, जिसके साक्षात्कार में पूछे जाने वाले सवाल भी अत्यंत कठिन स्तर के होते हैं. पर कई बार कुछ मजेदार सवाल भी बोर्ड पूछ लेता है, जिनका जवाब, सवाल में ही छिपा होता है. थोड़ा सा दिमाग लगाकर इनका उत्तर दिया जा सकता है. जैसे ये उदाहरण देख सकते हैं.


प्रश्न -  Here और There में क्या फर्क होता है?


उत्तर - हेयर और देयर में केवल T अक्षर का फर्क होता है.


प्रश्न – Y के अगर आठ बेटे हैं और उनकी एक-एक बहन है तो Y के कुल कितने बच्चे हैं?


उत्तर – Y के कुल 9 बच्चे हैं.


प्रश्न – इंग्लिश का वह कौन सा शब्द है जो हमेशा रॉन्ग पढ़ा जाता है?


उत्तर – इंग्लिश का शब्द wrong, हमेशा रॉन्ग पढ़ा जाता है.


प्रश्न – एक बच्चा पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुआ पर वह पाकिस्तानी नहीं है, कैसे?


उत्तर – वह बच्चा 1947 के पहले पैदा हुआ होगा, तब पाकिस्तान नहीं बना था.


प्रश्न – जेम्स के पिताजी के तीन बेटे हैं. पहले का नाम है जून और दूसरे का जुलाई तो तीसरे बेटे का नाम क्या होगा?


उत्तर – तीसरे बेटे का नाम जेम्स होगा.


प्रश्न – वह कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती है पर खायी नहीं जाती?


उत्तर – प्लेट, खाने के लिए खरीजी जाती है पर खायी नहीं जाती.


प्रश्न – Alphabet में कितने लेटर होते हैं?


उत्तर – 8, Alphabet शब्द में कुल आठ लेटर हैं.


प्रश्न – औरत का वह कौन सा रूप है जो सब देखते हैं सिवाय उसके पति के?


उत्तर – विधवा का रूप.


प्रश्न – वह कौन सा जीव है जिसका दिल उसके दिमाग में होता है?


उत्तर झींगे का दिल उसके दिमाग में होता है.



प्रश्न – दुनिया के कौन से देश में च्यूइंगम खाना या बेचना गैरकानूनी है?


उत्तर – सिंगापुर.


प्रश्न – वह क्या है जिसमें बहुत सारे छेद हैं फिर भी पानी को रोक लेता है?


उत्तर – स्पंज में बहुत से छेद होते हैं पर वह पानी को रोक लेता है.


प्रश्न – वह कौन सी चीज है जो सिर्फ नाम लेते ही टूट जाती है?


उत्तर – चुप्पी नाम लेते ही टूट जाती है.


Bureau Of Indian Standards ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, महीने के 1.77 लाख तक कमाने का मौका

Delhi Police Recruitment 2020: 5846 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI