IAS Interview Questions: आईएएस इंटरव्यू में हर तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं. कई बार ये प्रश्न कैंडिडेट के ज्ञान की परख करते हैं, कई बार हाजिर जवाबी की और कई बार प्रेजेंस ऑफ माइंड की. गंभीर प्रश्नों के अलावा ऐसे प्रश्न भी होते हैं जो कैंडिडेट का दिमाग घुमा देते हैं कि इनका जवाब क्या हो सकता है. आज ऐसे ही कुछ प्रश्न और उनके जवाब हम लाएं हैं आपके लिए.


प्रश्न – ऊंट पानी पीने के बाद अपनी गर्दन क्यों हिलाता है?


उत्तर - ऊंट पानी पीने के बाद अपनी गर्दन इसलिए हिलाता है ताकि गर्दन में रुका हुआ पानी पेट में चला जाए.


प्रश्न – कई बार प्रश्नों में पहेली जैसी भी हो सकती है. जैसे गोल है पर गेंद नहीं है, पूंछ है लेकिन पशु नहीं है, बच्चे इसकी पूंछ से खेलते हैं. बताओ यह क्या है?


उत्तर – इस पहेली का जवाब है गुब्बारा. यह गोल है और इसकी पूंछ पकड़कर बच्चे खेलते भी हैं.


प्रश्न – एक औरत.... साड़ी पहनकर.... की पूजा कर रही थी. दोनों खाली जगहों पर एक ही शब्द आएगा. बताएं वो क्या है?


उत्तर – काली


प्रश्न – एक लड़की को देख आदमी ने कहा इसकी माता का पिता मेरा ससुर है. लड़की उस आदमी की कौन है?


उत्तर – लड़की उस आदमी की बेटी है.


प्रश्न – एक लड़की को देख केशव ने कहा, यह मेरे दादा के बेटे की इकलौती बेटी है. उसका केशव से क्या रिश्ता हुआ?


उत्तर – वह लड़की केशव की बहन हुई.


प्रश्न – सुई के ऊपर सुई है और जितने बजने वाले हैं, उसमें उतने ही मिनट बाकी हैं. बताओ घड़ी में क्या टाइम हुआ है?


उत्तर – घड़ी में 9 बजकर 50 मिनट हुआ है, जिससे 10 बजने में 10 मिनट बाकी हैं.


प्रश्न – अगर दिन में तारे चमकें और रात में सूरज तो बताएं क्या होगा?


उत्तर – हम दोनों के नाम बदल लेंगे और दिन को रात, रात को दिन कहना शुरू कर देंगे.


Bihar Police SI मुख्य परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड रिलीज, bpssc.bih.nic.in से करें डाउनलोड

IAS Success Story: बिहार के एक छोटे से गांव से निकलकर IAS बनने तक, ऐसा था दिव्या शक्ति का यह सफर

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI