लाखों युवाओं का सपना यूपीएससी की परीक्षा को पास कर अधिकारी (Officer) बनने का होता है. बहुत से युवा यूपीएससी द्वारा आयोजित प्री और मेंस लिखित परीक्षा (Pre & Mains Written Exam) पास कर लेते हैं. लेकिन कई बार उनके रास्ते में रुकावट के रूप में यूपीएससी के इंटरव्यू (UPSC Interview) में पूछे गए सवाल बन जाते हैं. कई बार तो ये सवाल (Questions) इतने आसान होते हैं, लेकिन पूछे जाने के तरीके की वजह से अभ्यर्थी (Applicant) कंफ्यूज (Confuse) हो जाता है और वह अधिकारी (Officer) बनने की रेस से बहार हो जाता है. आज जानते कुछ ऐसे ही अजीबो गरीब और ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) जो UPSC के इंटरव्यू में भी पूछे जा चुके हैं.


1. सवाल: शादी के बाद ऐसी कौन सी चीज है जो पति अपनी पत्नी से कभी नहीं लेता, लेकिन पत्नी शादी होते ही ले लेती है?
जवाब: सर नेम (उप नाम).  


2. सवाल: अगर 5 खरगोश 5 मिनट में, 5 सेब खाते हैं तो 10 खरगोश 10 मिनट में कितने सेब खाएंगे?
जवाब: 20 सेब, क्योंकि एक खरगोश एक सेब 5 मिनट में खाता हैं.


3. सवाल: एक अंगूठा और चार अंगुलियां लेकिन हाथ नहीं हैं?
जवाब: दस्ताना.


4. सवाल: एक युवती को देख मोहन ने कहा यह मेरे दादा के बेटे की इकलौती पुत्री है, वह लड़की मोहन की क्या है?
जवाब: बहन.


5. सवाल: ऊंट (Camel) पानी पीने के पश्चात गर्दन क्यों हिलाता है?
जवाब: ताकि गर्दन में रुका पानी उसके पेट में चला जाए.


6. सवाल: हिंदी में बैंक (Bank) को क्या कहा जाता है?
जवाब: अधिकोष.


7. सवाल:  ट्विटर पर दिखने वाली चिड़िया का क्या नाम है?
जवाब:  Larry.


8. सवाल:  वह ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है?
जवाब:  लोंग.  


9. सवाल: मिनट को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: क्षण.


10. सवाल: एटीएम की फुल फॉर्म क्या है?
जवाब: ऑटोमेटेड टैलर मशीन.


यूपीएससी ​इंटरव्यू क्वेश्चन: ​बस स्टैंड को शुद्ध हिंदी में क्या कहा जाता है? ये है जवाब


​बैंक में नौकरी का शानदार मौका, आवेदन करने के लिए नहीं बचा ज्यादा समय


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI