यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: ऐसी कौन सी चीज है जो लड़की का नाम भी है और उसके श्रृंगार के भी काम आती है?
यूपीएससी के इंटरव्यू में कुछ इस तरह सवाल पूछे जाते हैं कि अभ्यर्थी का सिर चकरा जाता है. इसलिए काफी सोच समझकर जवाब देना चाहिए.
यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा पास करना देश के लाखों युवाओं का होता है. इस परीक्षा के लिए युवाओं द्वारा कड़ी मेहनत की जाती है. प्रत्येक वर्ष देश के युवा लाखों की संख्या में अफसर बनने के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन उनमें से काफी कम ही उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. ये परीक्षा अन्य परीक्षाओं के मुकाबले बहुत कठिन मानी जाती है. इसके इंटरव्यू में कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे ही कुछ सवाल हैं -
1. सवाल- वह कौन सा जीव है, जो एक बार सोने के बाद कभी दोबारा नहीं जागता है?
जवाब- चींटी.
2. सवाल- गेंदे, गुलाब और कमल में क्या एक जैसा है?
जवाब- तीनों ही फूल हैं.
3. सवाल- सोने की वह कौन सी वस्तु है, जो सुनार की शॉप में नहीं मिलती है?
जवाब- चारपाई.
4. सवाल- ऐसा क्या है जो पूरे माह में एक बार आता है और 24 घंटे पूरे होने पर चला जाता है?
जवाब- तारीख.
5. सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो लड़की का नाम भी है और उसके श्रृंगार के भी काम आती है?
जवाब- पायल लड़की का नाम होता है साथ ही वह लड़की के श्रृंगार के काम में भी आती है.
6. सवाल- ऐसा कौन सा ग्रह है जिस पर सबसे ज्य़ादा चांद है?
जवाब- जुपिटर.
7. सवाल- ऐसा जानवर जो कभी उबासी नहीं लेता है?
जवाब- जिराफ.
8. सवाल- बिल्ली के तीन बच्चे हैं. जिनका नाम जनवरी, फरवरी और मार्च है. बिल्ली का नाम क्या है?
जवाब- उसका नाम 'क्या' है.
9. सवाल- ऐसा देश जिसे साउथ का ब्रिटेन कहा जाता है?
जवाब- न्यूजीलैंड को कहा जाता है.
10. सवाल- ऐसा फल जो बाजार में नहीं मिलता?
जवाब- मेहनत का फल.
UPSC ने जारी किया इस प्रिलिमनरी परीक्षा का रिजल्ट, यहां क्लिक कर करें डाउनलोड
बीमार पिता की देखभाल करते हुए रितिका बनीं IAS, जानें सक्सेस स्टोरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI