देश के लाखों युवाओं का सपना यूपीएससी की परीक्षा को पास कर अफसर बनने का होता है. बहुत से युवा यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रारम्भिक और मेन लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं. लेकिन कई बार उनके रास्ते में रुकावट के रूप में यूपीएससी के इंटरव्यू में पूछे गए सवाल बन जाते हैं. कई बार तो ये सवाल इतने आसान होते हैं, लेकिन पूछे जाने के तरीके की वजह से अभ्यर्थी कंफ्यूज हो जाता है और वह अधिकारी बनने की रेस से बाहर हो जाता है. आज जानते कुछ ऐसे ही अजीबो गरीब व ट्रिकी सवाल जो UPSC के इंटरव्यू में भी पूछे जा चुके हैं.
1. सवाल : बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है?
जवाब: बे ऑफ बंगाल लिक्विड स्टेट में है.
2. सवाल: यदि आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब: पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा.
3. सवाल: वह क्या है जो बाहर फ्री में मिलता है और हॉस्पिटल में पैसों से?
जवाब: ऑक्सीजन.
4. सवाल: इंसान के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब: भौंह.
5. सवाल: 10 रुपए में ऐसा क्या खरीदा जाए कि पूरा कमरा भर जाए?
जवाब: 10 रुपए में धूपबत्ती या फिर मोमबत्ती खरीदूंगा जिससे उसकी रोशनी और सुगंध से पूरा घर भर जाएगा.
6. सवाल: वह कौन सी चीज़ है, जो खाने के लिए खरीदी जाती है लेकिन खाई नहीं जाती है?
जवाब: प्लेट.
7. सवाल: वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?
जवाब: भालू.
8. सवाल. हम पानी क्यों पीते हैं?
जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते.
9. सवाल: वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब: कंगारू चूहा.
10. सवाल: किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
जवाब: स्विट्जरलैंड.
90 हजार रुपये सैलरी पाने के लिए इस भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, यहां है पूरी जानकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI