यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: यदि आप एक लाल पत्थर को नीले समुद्र में फेंक दें तो क्या होगा?
यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में अभ्यर्थियों से कुछ ऐसे सवाल भी पूछे जाते हैं जिनका जवाब काफी सरल होता है लेकिन आपको उनका उत्तर काफी सोच समझ कर देना होता है.
लाखों युवाओं का सपना यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) को पास कर अधिकारी बनने का होता है. बहुत से युवा यूपीएससी द्वारा आयोजित प्री और मेंस लिखित परीक्षा पास (Exam Clear) कर लेते हैं. लेकिन कई बार उनके रास्ते में रुकावट के रूप में यूपीएससी के इंटरव्यू में पूछे गए सवाल (Questions) बन जाते हैं. यूपीएससी में अभ्यर्थी का आईक्यू लेवल और सामान्य ज्ञान (IQ Level & General Knowledge) जानने के लिए अभ्यर्थियों से विभिन्न प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं. कई अभ्यर्थी इन सवालों के जवाब नहीं दे पाते और यूपीएससी के इंटरव्यू से बाहर हो जाते हैं. आज हम लाएं कई ऐसे सवाल जो यूपीएससी के इंटरव्यू (UPSC Interview) में पूछे जा सकते हैं.
1. सवाल: भारत के प्रथम वित्त मंत्री कौन थे?
जवाब: आर. षणमुगम चेट्टी.
2. सवाल: हिंदुस्तान के पहले शिक्षा मंत्री कौन थे?
जवाब: मौलाना अबुल कलाम आजाद.
3. सवाल: पहला भारतीय गवर्नर जनरल?
जवाब: सी राजगोपालाचारी.
4. सवाल: भारत की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी?
जवाब: किरण बेदी.
5. सवाल: विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब: 7 अप्रैल.
6. सवाल: विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब: 23 मार्च.
7. सवाल: हमारी आकाशगंगा का क्या नाम है?
जवाब: मिल्की वे.
8. सवाल: यदि आप एक लाल पत्थर को नीले समुद्र में फेंक दें, तो क्या होगा?
जवाब: पत्थर गीला हो जाएगा और डूब जाएगा.
9. सवाल: ऐसा कौन सा दुकानदार है जो हमसे सामान भी ले लेता है और हमें उसे पैसे भी देने पड़ते हैं?
जवाब: नाई.
10. सवाल: रडार के आविष्कारक कौन थे?
जवाब: एएच टेलर एवं लियो सी यांग.
जेईई मेन 2022 के लिए कर रहे हैं आवेदन तो आपके लिए बड़े काम की है ये खबर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI