IAS Interview: यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) के लिए कई उम्मीदवार सालों तक तैयारी करते हैं. इसके बावजूद परीक्षा के तीनों चरणों को पहले ही प्रयास में पास कर लेना आसान नहीं होता है. अगर आप IAS स्तर का इंटरव्यू देना चाहते हैं तो आपकी तैयारी भी उसी लेवल की होनी चाहिए (IAS Interview). अपने दिमाग में हर समय यह बात फिट करके रखें कि इंटरव्यू पैनल में बैठे एक्सपर्ट आपकी तार्किक क्षमता को परखने के लिए किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं (UPSC Interview).


यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में सफल होने वाले उम्मीदवार अक्सर मीडिया इंटरव्यू और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इंटरव्यू का जिक्र जरूर करते हैं (UPSC Interview). यूपीएससी परीक्षा का इंटरव्यू यानी आखिरी चरण सबसे कठिन माना जाता है (IAS Interview). इसमें उम्मीदवारों को कई स्तरों पर परखा जाता है. ऐसे में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपनी सूझ-बूझ का इस्तेमाल करते हुए इंटरव्यूअर के हर सवाल का जवाब देना होता है. जानिए यूपीएससी परीक्षा में पहले पूछे जा चुके कुछ सवाल (UPSC Interview Questions). इनसे आपको सवालों का आइडिया लग जाएगा (UPSC Exam Preparation Tips).



  1. सवाल- दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं. यह कैसे संभव है?
        जवाब: मई शहर का नाम है.

  2. सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास सिर भी है और पूंछ भी लेकिन शरीर नहीं है?
       जवाब- सिक्का, सिक्के में हेड भी होता है और टेल भी लेकिन शरीर नहीं होता है.

  3. सवाल- किसके कटने पर लोग जश्न मनाते हैं?
       जवाब- केक के कटने पर लोग जश्न मनाते हैं. जैसे की जन्मदिन.

  4. सवाल : एक हत्यारे को मौत की सजा सुनाई गई. उसे तीन कमरे दिखाए गये. पहला कमरा में आग थी, दूसरे में हत्यारे थे और तीसरे में बाघ हैं, जो तीन साल से भूखे हैं. हत्यारा को कौन से कमरे में जाना चाहिए ?
       जवाब: कमरा नंबर तीन, क्योंकि तीन साल से भूखे, शेर अब तक मर चुके होंगे.

  5. सवाल- यदि 2 कंपनी है और 3 भीड़ है, तो अगले 4 और 5 क्या होंगे?
       जवाब- 4 और 5 हमेशा 9 होता है.


Pension Benefits: प्रतिदिन 7 रुपए बचाते हैं तो आप हर महीने 5000 रुपए पेंशन पाएंगे, जानें इस सरकारी योजना के बारे में






 






Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI