IAS Officer: आप किस तरह बन सकते हैं आईएएस अफसर, यहां जानें सिविल सेवा से जुड़ी पूरी डिटेल
IAS Exam Preparation: आईएएस बनने के लिए तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए समय को मैनेज करना बेहद आवश्यक है.
UPSC Exam Preparation: भारतीय नागरिक सेवा के तहत आईएएस ऑफिसर का चयन होता है और यह परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. आपको बता दें कि आईएएस ऑफिसर से ऊपर केवल मंत्री के पद होते हैं. भारत में ऑल इंडिया सर्विस के तहत तीन टॉप अफसर का चयन किया जाता है जिसमें आईएएस, आईपीएस और आईएफएस शामिल हैं.
सिविल सर्विसेज की परीक्षा में टॉप रैंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आईएएस के पद के लिए चुने जाते हैं और इनको देश चलाने का अधिकार प्रदान किया जाता है. सिविल सर्विसेज की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी होता है. सिविल सर्विसेज की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष निर्धारित है. साथ ही सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष और वे मात्र 6 बार इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं. इस परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार पढ़ाई के साथ कोचिंग की सहायता ले सकते है.
IIT Jobs 2022: आईआईटी भुवनेश्वर में निकली रजिस्ट्रार सहित कई पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
जानिए कैसे उम्मीदवार कर सकते है यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी
उम्मीदवार अगर रोज अखबार और मैगजीन पढ़ेंगे तो उनको करंट अफेयर्स की जानकारी रहेगी और साथ ही वे किसी भी विषय की तैयारी आसानी से कर सकते है और इसके लिए उन्हें ज्यादा रिसर्च करने की जरूरत नही पड़ेगी. दसवीं कक्षा के बाद उम्मीदवारों को ऐसा विषय चुनें जिसमें उनकी रूचि हो और जिसकी मदद से सिविल सर्विसेज की परीक्षा के लिए तैयारी में भी आसानी होगी. उम्मीदवारों के लिए समय को मैनेज करना बेहद जरूरी है. वह अपना एक रूटीन बना सकते है और फिर उसी के हिसाब से तैयारी भी कर सकते है. उम्मीदवार हो सके तो अनावश्यक कामों में अपना समय बर्बाद करने से बचे. यूपीएससी की परीक्षा में 25 विषयों में से उम्मीदवार को अपने विषय का चयन करना होता है. उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार वही विषय चुनें जिसमें पढ़ाई करना और परीक्षा के लिए तैयारी करना उनके लिए आसान हो.
Bank Jobs 2022: इस बैंक में निकली बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट्स जल्द करें आवेदन, 45 हजार मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI