UPSC क्लियर करने के बाद, कितनी मिलती है IAS अफसर को सैलरी, नहीं जानते होंगे आप
Salary Of IAS Officer: पीएससी में जिस नौकरी के लिए सभी लोग आम तौर पर प्रेफरेंस देते हैं वह है आईएएस यानी इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस. चलिए जानते हैं कितनी होती है आईएएस अफसर की सैलरी.
![UPSC क्लियर करने के बाद, कितनी मिलती है IAS अफसर को सैलरी, नहीं जानते होंगे आप ias officer salary after clearing upsc exam know full details UPSC क्लियर करने के बाद, कितनी मिलती है IAS अफसर को सैलरी, नहीं जानते होंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/bddb8e2fef4d8825f47f8952ad53c7a11716646798167907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salary Of IAS Officer: सरकारी नौकरी बेहद सेफ नौकरी मानी जाती है इसमें फिक्स्ड इनकम होती है महंगाई के साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है और रुतबा होता है वह अलग. यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यानी यूपीएससी का एग्जाम कठिन परीक्षाओं की श्रेणी में दुनिया में तीसरे स्थान पर है.
यह अपने आप में इस बात का सबूत है कि इसे क्लियर कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. यूपीएससी में जिस नौकरी के लिए सभी लोग आम तौर पर प्रेफरेंस देते हैं वह है आईएएस यानी इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस. चलिए जानते हैं कितनी होती है आईएएस अफसर की सैलरी.
कितनी होती है IAS अफसर की सैलरी?
आईएएस अफसर की शुरुआती सैलरी की बात की जाए. तो वह 56000 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है या हम आपको 2024 के अपडेटेड सैलेरी स्ट्रक्चर के हिसाब से बता रहे हैं. अगर एक आईएएस अफसर की सैलरी में सभी भत्तों को मिला दिया जाए तो उसका महीने का पूरा वेतन बनता है 1,50,000 रुपये.
यूपीएससी की सिविल सेवा में सबसे ऊंचा पद होता है भारत के कैबिनेट सचिव का अगर भारत के कैबिनेट सचिव के मासिक वेतन की बात की जाए तो वह 2,50,000 रुपये प्रति महीने होता है. हालांकि इसमें बहुत सारी सुविधाएं भी सम्मिलित होती हैं. जो बहुत सी अलग नौकरियों में नहीं मिलती.
मिलती हैं यह सुविधाएं भी
आईएएस अधिकारी को वेतन के अलावा भी सुविधा दी जाती है वह बेहद उच्च स्तरीय होती हैं. यूपीएससी क्लियर करने के बाद एक आईएएस अफसर को रहने के लिए उसका खुद का मकान दिया जाता है. जिसमें उसे खाना बनाने वाला गार्डन की देखभाल करने वाला माली, घर की देखभाल करने वाला सिक्योरिटी गार्ड जैसे सुविधा भी दी जाती है.
उन्हें बहुत सारी चीजों पर सब्सिडी भी दी जाती है जैसे बिजली, गैस, पानी. सभी आईएएस अफसर को दिल्ली में सरकारी गेस्ट हाउस में रहना मुफ्त होता है. रिटायरमेंट के बाद भी आईएएस अफसर को आजीवन पेंशन मिलती है. और बहुत से लाभ दिए जाते हैं.
कितने लोग देते हैं यूपीएससी की परीक्षा?
हर साल भारत में कितने लोग यूपीएससी की परीक्षा के लिए फॉर्म भरते हैं. अगर आपको आंकड़े बताएंगे तो आप हैरान रह जाएंगे. पिछले साल 13 लाख लोगों ने यूपीएससी के लिए फॉर्म भरा था. जिसमें से मेंस का एग्जाम सिर्फ 14624 ही दे सके थे. और इंटरव्यू तक 2916 पहुंच पाए थे. तो वहीं चयन सिर्फ 1016 उम्मीदवारों का हुआ था. जिसमें से IAS की वैकेंसी सिर्फ 180 ही थी.
यह भी पढ़ें: Career In Ayurveda: अगर बनाना चाहते हैं आयुर्वेद में करियर, तो 12वीं के बाद करें यह कोर्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)