UPSC Civil Services Notification 2021: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन (UPSC Civil Services Registration) भी शुरू हो गए हैं और इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 फरवरी, 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.उम्मीदवार जो सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


महत्वपूर्ण तारीखें
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 2 फरवरी, 2022
आवेदन वापस लेने की तारीख- 1 मार्च 2022- 7 मार्च
आवेदन की आखिरी तारीख- 22 फरवरी, 2022
प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख- 5 जून, 2022
मुख्य परीक्षा की तारीख- 16 सितंबर 2022


सिविल सेवा के लिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए.परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से एनिमल हस्बैंड्री एंड वेटरिनेरी साइंस, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, विज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और जूलॉजी में से किसी एक विषय के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए. या आपके पास  एग्रीकल्चर/ फॉरेस्ट्री में बैचलर डिग्री और इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो.


उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र सीमा 1 अगस्त 2022 को 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए.अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की तीन वर्ष, एससी/ एसटी को पांच वर्ष और शारीरिक अशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी. परीक्षा में बैठने वाला प्रत्येक उम्मीदवार को परीक्षा पास करने के लिए कुल छह ही प्रयास की अनुमति है. हालांकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए ये नियम लागू नहीं होता है. 


ऐसे होगा चयन
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों का चयन 3 स्टेज की परीक्षा के जरिए किया जाता है. पहले प्रीलिम्स एग्जाम में बैठना होता है. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन एग्जाम में बैठने के लिए बुलाया जाता है. मेन में जो पास होते हैं उन्हें इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) के लिए बुलाया जाता है. फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेन्स एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर बनती है. मेन्स एग्जाम 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है.


रजिस्ट्रेशन फीस
रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये है. फीस का भुगतान स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में कैश या नेटबैंकिंग या मास्टर कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा.


ऐसे करें रजिस्ट्रेशन



  • UPSC की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.

  • वेबसाइट पर दिए गए ONLINE APPLICATION FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC के लिंक पर क्लिक करें.

  • Click Here for PART I भाग- I के लिए यहां क्लिक करें.

  • सभी निर्दश पढ़ने के बाद YES पर क्लिक करें.

  • अब नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम, अपनी शैक्षिक योग्यता, पता और मांगी गई हर जानकारी भरकर सबमिट करें.

  • आवेदन फीस का भुगतान करें.

  • अपने केंद्र का चयन करें.

  • फोटो, साइन और फोटो पहचान पत्र अपलोड करें.

  • सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद समबिट पर क्लिक कर लें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI