IAS Officer: यदि जिलाधिकारी (डीएम) बनना चाहते हैं तो इसके लिए अभ्यार्थियों को यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) के तहत होने वाली सिविल सेवा परीक्षा पूरी तैयारी के साथ पास करनी होगी. यह परीक्षा पास कर ही आईएएस अधिकारी और जिलाधिकारी (डीएम) बन सकते हैं. इस पद पर शक्तियां और सुविधाएं बेशुमार होती है.बंगला मिलता है, जिसमें नौकर से लेकर सुरक्षा गार्ड की सुविधा मिलती है.

इस पद के लिए अभ्यर्थियों का ग्रेजुएशन (Graduation) होना जरूरी है. जिसके लिए अधिकतम आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसमें ओबीसी के प्रतिभागियों के लिए 3 तथा एससी एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 5 साल की छूट है. जनरल कैटेगरी के अभ्यार्थी जहां इस परीक्षा में 6 बार शामिल हो सकते हैं. वहीं, ओबीसी के प्रतिभागी यह परीक्षा 9 बार दे सकते हैं. एससी- एसटी के अभ्यर्थियों कितनी भी बार यह परीक्षा दे सकते हैं,उनके लिए इसकी कोई सीमा नहीं है.

जिलाधिकारी (डीएम) पूरे जिले को संभालता है. डीएम (DM) का मुख्य काम जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ठोस कदम उठाना होता है. इसलिए पुलिस भी डीएम के अंतर्गत  काम करती है.यह जिले का सबसे प्रतिष्ठित पद माना जाता है. डीएम बनने के लिए अभ्यार्थी (Applicant) का ग्रेजुएशन ग्रेजुएट (Graduate) होना जरूरी है. हालांकि इसमें अंकों का प्रतिशत नहीं देखा जाता है. दसवीं ,बारहवीं और ग्रेजुएशन में आप अपनी रुचि के हिसाब से कोई भी विषय ले सकते हैं. डीएम बनने के लिए 12वीं और ग्रेजुएशन में अंग्रेजी, गणित,  हिंदी, करंट अफेयर्स, जनरल स्टडीज और रीजनिंग से जुड़ी तैयारी भी करनी पड़ती हैं. इसका इंटरव्यू काफी कठिन माना जाता है.इसलिए विषयों (Subjects) को गंभीरता और गहराई के साथ पढ़कर याद रखना होगा.

मिलती हैं तमाम सुविधाएं
इस पद की सीधी भर्ती नहीं होती है. इसके लिए यूपीएससी (UPSC) द्वारा कराई जाने वाली सिविल सर्विस परीक्षा पास करनी होती है इसमें सिलेक्शन प्रोसेस तीन चरणों में होता है. प्रीलिम्स परीक्षा,मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. डीएम के पद पर कम से कम करीब 56 हजार का वेतन मिलता है. इसके साथ साथ तमाम तरह की अन्य सुख-सुविधाएं भी मिलती हैं. जिलाधिकारी के पद पर शक्तियां और सुविधाएं बेशुमार होती हैं. बंगला मिलता है, जिसमें नौकर से लेकर सुरक्षा गार्ड तक की भी सुविधाएं मिलती हैं.


​​Admit Card: DSSSB ने जारी किए विभिन्न परीक्षाओं के एडमिट कार्ड, यहां देखें किस दिन होगी कौन सी परीक्षा


मनुष्य के बाद सबसे समझदार जीव किसे समझा जाता है? यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जातें हैं ऐसे ही कठिन सवाल, यहां देखें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI