IAS Saloni Verma: सिविल सेवा की तैयारी करते समय कैंडिडेट्स को बहुत से प्रश्न मन में आते हैं. इनमें से एक महत्वपूर्ण प्रश्न यह भी है कि क्या तैयारी करने के लिए दिल्ली या किसी बड़े शहर में जाना आवश्यक है? इस बारे में बहुत से लोग अनजान हैं. लेकिन वास्तव में आप घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं. यूपीएससी CSE 2020 में ऑल इंडिया रैंक 70 हासिल करने वाली सलोनी वर्मा की आज आपको कहानी बताएंगे. उन्होंने खुद से ही तैयारी कर के सिविल सेवा का सपना पूरा किया.


सलोनी वर्मा मूल रूप से जमशेदपुर झारखंड की रहने वाली हैं. उनका ज्यादातर समय दिल्ली में बीता हालांकि सलोनी ने ग्रेजुएशन करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करने का निर्णय लिया. तैयारी का स्तर उनके सामने सबसे बड़ा प्रश्न था. आखिरकार उन्होंने स्वयं अध्ययन करने का निर्णय लिया. पहली कोशिश में सलोनी असफल रही, लेकिन वे निराश नहीं हुईं. पिछले प्रयास से सबक लेते हुए उन्होंने दूसरे प्रयास में लक्ष्य हासिल किया.


सही राणिनीति बेहद जरूरी


सलोनी कहती हैं कि सबसे पहले हमें अपनी रुचि और क्षमता का पूरा ज्ञान होना चाहिए. UPSC टॉपर्स के इंटरव्यू देखने और ब्लॉग पढ़ने से उम्मीदवार निर्धारित रणनीति को जान सकते हैं. ताकि जल्दी लक्ष्य हासिल किया जा सके, उनके अनुसार बेहतर रणनीति बनाएं. अगर आपको सही मार्गदर्शन नहीं मिलता, तो आप कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं.


कैसे मिलेगी सफलता


यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सही दिशा में कड़ी मेहनत करने की सलाह दी जाती है. सलोनी का मत है कि आप अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए हर दिन प्रयास नहीं करेंगे, तो आप नहीं कर सकते. उनका कहना है कि आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं अगर आप कड़ी मेहनत, सही रणनीति, अधिक रिवीजन, आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस और सकारात्मक सोच अपनाते हैं.


यह भी पढ़ें- CBSE Board Exams 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द जारी करेगा साल 2024 परीक्षा के लिए डेटशीट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI