यूपीएससी टॉपर टीना डाबी के बाद अब आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल की 12वीं की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. महज 23 साल की उम्र में स्मिता ने यूपीएससी परीक्षा में चौथा रैंक हासिल कर देश को चौंका दिया था.


पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में जन्मी स्मिता का पालन-पोषण हैदराबाद में हुआ. उन्होंने सेंट ऐन हाई स्कूल, सिकंदराबाद से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. 1995 में उन्होंने CISCE इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में अंग्रेजी और हिंदी में 94% और अर्थशास्त्र में 90% अंक हासिल किए थे. स्मिता का कहना है कि सिविल सेवा में जाने का उनका सपना बचपन से ही था. उन्होंने पहली बार यूपीएससी परीक्षा में असफलता प्राप्त की थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दूसरे प्रयास में चौथा रैंक हासिल किया.


आज, स्मिता सभरवाल तेलंगाना में एक प्रसिद्ध आईएएस अधिकारी हैं. वे जनता की सेवा के लिए समर्पित हैं और लोगों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए जानी जाती हैं. स्मिता रोजाना 6 घंटे पढ़ाई करती थीं, लेकिन उन्होंने अपनी दिनचर्या में खेलों के लिए भी एक घंटा निकाला. इसके अलावा वो हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए अखबार और मैगजीन पढ़ती थीं.






दूसरे प्रयास में यूपीएससी एग्जाम में किया टॉप


यूपीएससी परीक्षा के लिए स्मिता सभरवाल ने मानव विज्ञान और लोक प्रशासन जैसे विषयों को चुना था. पहली कोशिश में प्रारंभिक परीक्षा में असफल रहने के बाद भी स्मिता ने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करती रहीं. साल 2000 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया और देश की सबसे कम उम्र की आईएएस अधिकारियों में से एक बन गईं.


सोशल मीडिया पर भी रहती हैं चर्चा में


आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल सिर्फ एक प्रशासनिक अधिकारी ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया की एक सेंसेशन भी हैं. ट्विटर पर उनके 4 लाख से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.


यह भी पढ़ें- भारत में किन-किन कोर्सेज की पढ़ाई करते हैं पाकिस्तानी स्टूडेंट्स, देख लीजिए पूरी लिस्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI