IAS Interview Questions: वह क्या है जिससे जितना काम लेते हैं वह उतनी ही बड़ी होती जाती है?
Interview Questions: यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं. जो कि काफी सरल होते हैं, लेकिन वह इस तरह से पूछे जाते हैं कि अच्छे से अच्छा व्यक्ति चकरा जाए.
Tricky Interview Questions: जितनी कठिन यूपीएससी की परीक्षा होती है, उससे कई ज्यादा कठिन उसका इंटरव्यू होता है. दरअसल, यूपीएससी की इंटरव्यू में इस तरह से घुमाकर सवाल पूछे जाते हैं कि अच्छे से अच्छा कैंडिडेट कंफ्यूज (Confuse) हो जाए और वह सरल से सवाल का गलत उत्तर दे बैठे. ये सवाल कैंडिडेट (Candidate) का आईक्यू लेवल (IQ Level) चेक करने के लिए किए जाते हैं. यहां कुछ इसी प्रकार के सवाल दिए गए हैं. जिससे आपको अंदाजा लग सके की यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में इस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं.
1. सवाल: वह क्या है जिसे जितना काम लेते हैं वह उतनी ही बड़ी होती जाती है?
जवाब: बुद्धि.
2. सवाल: किसके कटने पर लोग जश्न मनाते हैं?
जवाब: केक (Cake).
3.सवाल: मोर अंडे नहीं देता, फिर भी उसके बच्चे अंडे से ही होते हैं. कैसे?
जवाब: क्योंकि मादा मोर अंडे देती है.
4. सवाल: DJ की फुल फॉर्म क्या होता है?
जवाब: डिस्क जॉकी (Disc Jockey).
5. सवाल: किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
जवाब: स्विट्जरलैंड.
6. सवाल: कौन सा जीव पैदा होने के 2 महीने तक सोता रहता है?
जवाब: भालू.
7. सवाल: कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: संगणक.
8. सवाल: वह कौन सा जानवर (Animal) है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब: कंगारू चूहा.
9. सवाल: हम पानी क्यों पीते हैं?
जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते.
10. सवाल: मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ?
जवाब: लैक्टिक अम्ल.
Bihar Results: बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां करें चेक
सूरत की रहने वाली राधिका चौथमल बनी सीए टॉपर, जानें दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन ?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI