IAS Success Story: विदेश में नौकरी और अच्छा बिजनेस छोड़कर स्वदेश लौटे अभिषेक सुराना, IAS बनने के लिए किया संघर्ष
अभिषेक ने आईआईटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद मन मुताबिक नौकरी और बिजनेस किया. उसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और कई बार फेल भी हुए.
Success Story Of IAS Topper Abhishek Surana: तमाम युवा विदेश में अच्छी नौकरी पाने के बावजूद देश के लिए कुछ करने के लिए वापस लौट आते हैं. वे यहां आकर सिविल सेवा के लिए कड़ी मेहनत कर सफलता भी प्राप्त कर लेते हैं. आज आपको राजस्थान के रहने वाले अभिषेक सुराना की कहानी बताएंगे. वह आईआईटी से इंजीनियरिंग के बाद विदेश में अच्छी नौकरी के साथ सेट हो गए. फिर उन्होंने वहां बिजनेस भी किया, लेकिन उनका मन नहीं लगा और वापस इंडिया लौट आए. आखिरकार उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया और लंबे संघर्ष के बाद आईएएस अफसर बने.
ऐसा रहा शुरुआती सफर
अभिषेक सुराना राजस्थान के भीलवाड़ा से ताल्लुक रखते हैं. उनकी 12वीं तक की पढ़ाई यही हुई और इसके बाद उन्होंने आईआईटी का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लिया. अभिषेक को दिल्ली आईआईटी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में दाखिला मिल गया. इंजीनियरिंग की डिग्री के बाद उन्हें विदेश में अच्छी नौकरी मिल गई. करीब 2 साल तक नौकरी करने के बाद उन्होंने एक और देश में जाकर बिजनेस किया. यहां उनका बिजनेस अच्छा चल रहा था लेकिन उनका मन नहीं लगा. आखिरकार उन्होंने इंडिया वापस आने का फैसला किया.
आईएएस बनने के लिए किया संघर्ष
इंडिया आकर अभिषेक ने देश के लिए कुछ करने का सोचा. फिर उन्होंने सिविल सेवा में जाने का मन बनाया ताकि वे इस क्षेत्र में कुछ कर सकें. अभिषेक को यूपीएससी में शुरुआती 2 प्रयासों में सफलता मिली. लेकिन वे निराश नहीं हुए और लगातार मेहनत करते रहे. तीसरे अटेम्प्ट में उन्होंने परीक्षा पास कर ली और रैंक 250 आई, जिससे उन्हें आईपीएस सेवा मिली. उन्होंने यह नौकरी तो ज्वाइन कर ली लेकिन आईएएस बनने का सपना नहीं छोड़ा. आखिरकार साल 2017 में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 10 के साथ टॉपर्स की सूची में जगह बना ली.
यहां देखें अभिषेक सुराना का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य कैंडिडेट को अभिषेक की सलाह
अभिषेक सुराना ने चारों प्रयास में प्री-परीक्षा पास की. वे कहते हैं कि प्री-परीक्षा के दौरान आपको शांत मन से क्वेश्चन सॉल्व करने चाहिए. इस दौरान जल्दबाजी ना करें और सोच समझकर आंसर मार्क करें. उनके मुताबिक आप पूरी मेहनत के साथ तैयारी करें और पेपर से पहले डर को अपने मन से निकाल दें. टाइम मैनेजमेंट के लिए ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट पेपर देकर खुद का एनालिसिस करें. अभिषेक के मुताबिक इन्हीं सब बातों का ध्यान रखकर आप इस परीक्षा को पास कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः IGNOU TEE June 2021: UG-PG कोर्सेस के लिए इग्नू जून TEE परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI