Success Story Of IAS Topper Divya Shakti: यूपीएससी परीक्षा 2019 में 79वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनने वाली दिव्या शक्ति की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. उन्होंने इंजीनियरिंग करने के बाद इकोनॉमिक्स से मास्टर डिग्री हासिल की. मास्टर डिग्री के बाद उन्होंने नौकरी ज्वाइन कर ली, लेकिन उनका दिल नौकरी में नहीं लगा. उन्होंने करीब एक साल तक यह सोचा कि उन्हें किस क्षेत्र में जाना चाहिए. आखिरकार उन्होंने यूपीएससी के क्षेत्र में जाने का मन बनाया. उन्होंने पूरा दिल लगाकर यूपीएससी की तैयारी की और दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त कर ली. दिव्या का मानना है कि अगर आपके पास अच्छा मोटिवेशन हो, तभी क्षेत्र में आना चाहिए.


इंजीनियरिंग के बाद इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की


दिव्या का जन्म बिहार में हुआ था. वे पढ़ाई में हमेशा से होशियार थीं और इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग में दाखिला ले लिया. इंग्लैंड की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने कुछ साल नौकरी की और फिर यूपीएससी में आने का मन बनाया. इस तरह उनका ने लंबा समय यह सोचने में लिया कर उन्हें किस फील्ड में अपना करियर बनाना है. हालांकि एक बार यूपीएससी में आने का फैसला करने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.


ऐसा रहा यूपीएससी का सफर


दिव्या का यूपीएससी का सफर बहुत लंबा नहीं रहा और दूसरे ही प्रयास में उन्हें सफलता मिल गई. उनका कहना है कि पहली बार उन्होंने सिर्फ परीक्षा इसलिए दी कि वे यह देख पाएं कि पेपर में किस तरह के सवाल आते हैं. पहली बार में उन्होंने एक्सपीरियंस लिया और इसके अनुसार तैयारी की. उन्होंने सटीक रणनीति बनाई और अपने सिलेबस को अच्छी तरह से कवर करने के बाद दूसरा प्रयास जोरदार तरीके से किया. इस बार उनकी रणनीति कामयाब रही और उन्हें सफलता मिल गई. इस तरह दिव्या का इंजीनियर से आईएएस बनने का सफर पूरा हो गया.


यहां देखें दिव्या का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू 


 


दूसरे कैंडिडेट्स को दिव्या की सलाह


यूपीएससी की तैयारी करने वाले लोगों को दिव्या ऑप्शनल का चुनाव बेहद सोच समझकर करने की सलाह देती हैं. वे कहती हैं कि आप अपनी मजबूती के हिसाब से सब्जेक्ट का चुनाव करें. अपने सिलेबस को अच्छी तरह कवर करने के बाद आंसर राइटिंग कि ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें. इसके अलावा आप कोचिंग करें या नहीं इसका फैसला आप अपनी तैयारी का आकलन करने के बाद ले सकते हैं. अगर आपको जरूरत हो तो कुछ भी कर सकते हैं और अगर जरूरत नहीं है तो आप सेल्फ स्टडी की बदौलत भी यूपीएससी में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.


IAS Success Story: आईएएस अफसर बनने के लिए अनुदीप ने यूपीएससी की परीक्षा पांच बार दी, आखिरी प्रयास में बने ऑल इंडिया टॉपर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI