Success Story Of IAS Topper Gaurav Budania: आज आपको यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 13 हासिल करने वाले गौरव बुदानिया (Gaurav Budania) के बारे में बताएंगे. राजस्थान के चुरू के रहने वाले गौरव ने आईआईटी बीएचयू से बीटेक और सोशियोलॉजी में एमए की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी की तैयारी की. पहले प्रयास में उन्होंने आईएएस अफसर (IAS Officer) बनने का सपना पूरा कर लिया. आज आपको बताएंगे कि आखिर किस तरह उन्होंने यूपीएससी में सफलता हासिल की.  


पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ शुरू की तैयारी 
गौरव बुदानिया के पिता शिक्षक हैं और उनकी मां गृहणी हैं. शुरू से ही गौरव पढ़ाई में काफी होशियार रहे और आईआईटी बीएचयू से बीटेक के बाद उन्होंने सोशियोलॉजी में एमए की डिग्री हासिल की. एमए की पढ़ाई के साथ ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. जैसे ही उनकी पीजी कंप्लीट हुई, वैसे ही उन्होंने पूरी तरह समर्पित होकर सिविल सेवा की तैयारी की. कड़ी मेहनत और बेहतर रणनीति की बदौलत उन्होंने पहले प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 13 हासिल कर सिविल सेवा का सपना पूरा कर लिया.  


ऐसे तैयार की स्ट्रेटजी
गौरव ने सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर सिविल सेवा का सिलेबस देखा. इससे उन्हें यह आइडिया हो गया कि कैसे उन्हें आगे का सफर तय करना है. इसके बाद उन्होंने बेसिक और स्टैंडर्ड किताबें चुनीं. फिर बेहतर शेड्यूल बनाकर कड़ी मेहनत में जुट गए. उनके मुताबिक आपको हर दिन तय समय के अनुसार पढ़ाई करनी होगी और साथ में नोट्स बनाने होंगे, ताकि आखिर में आसानी ने रिवीजन किया जा सके. 


यहां देखें गौरव बुदानिया का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू



अन्य कैंडिडेट्स को गौरव की सलाह 
गौरव का मानना है कि अगर आप यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको लगातार बेहतर रणनीति के साथ आगे बढ़ना होगा. वे कहते हैं कि जब तक आप हर दिन इसके लिए प्रयास नहीं करेंगे, तब तक आप अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाएंगे. उनके मुताबिक कड़ी मेहनत, सही रणनीति, ज्यादा से ज्यादा रिवीजन, नोट्स मेकिंग, आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस और सकारात्मक रवैया सफलता के लिए काफी जरूरी होता है. 


यह भी पढ़ेंः IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की कई रिफाइनरी में अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्तियां, जानें डिटेल


RIICO Recruitment 2021: राजस्थान में जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर समेत सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, देखें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI