Success Story Of IAS Topper Abhijeet Sinha: अगर आप सफलता के बेहद करीब पहुंचकर फेल हो जाएं, तो यह काफी निराशाजनक होता है. हालांकि जो लोग ऐसे वक्त में धैर्य रखकर दूसरा प्रयास बेहतर तरीके से करते हैं, उनको सफलता जरूर मिलती है. ऐसी कहानी साल 2017 में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 19 हासिल कर आईएएस अफसर बनने वाले अभिजीत सिन्हा की है. पहले प्रयास में वे इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे, लेकिन फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना पाए. लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने खुद की कमियों को सुधारा और सफलता प्राप्त कर ली. चलिए जानते हैं विस्तार से उनके इस सफर के बारे में..
आईआईटी से की बीटेक
अभिजीत पढ़ाई में शुरू से काफी अच्छे थे. इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने आईआईटी का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लिया. आईआईटी कानपुर से उन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल की. इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा में जाने का मन बनाया. इसके लिए उन्होंने बीटेक पूरी होने के बाद तैयारी शुरू कर दी. उन्होंने अच्छी रणनीति बनाई और कड़ी मेहनत की जिसकी बदौलत वे पहले प्रयास में इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे. हालांकि कुछ कमियां रहीं जिन्हें उन्होंने दूसरे प्रयास में सुधार और सफलता हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया.
सफलता के लिए मोटिवेशन जरूरी
अभिजीत का मानना है कि यूपीएससी की परीक्षा के लिए अगर आप मोटिवेट होकर तैयारी करेंगे तो यहां जल्द सफलता प्राप्त कर सकते हैं. उनके मुताबिक इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए धैर्य रखकर लगातार कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है. कई बार यूपीएससी का सफर लंबा हो जाता है, ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है. खुद पर भरोसा रखना काफी जरूरी होता है. ऐसे में खुद को मोटिवेट करते रहें.
यहां देखें अभिजीत सिन्हा का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य लोगों को अभिजीत की सलाह
अभिजीत के मुताबिक यूपीएससी की तैयारी के लिए सबसे पहले आप अपने सिलेबस के हिसाब से किताबों को चुनें और अपना बेस मजबूत करें. इसके लिए आप क्लास 8वीं से लेकर 12वीं तक की एनसीईआरटी की किताबों को ले सकते हैं. तैयारी के दौरान छोटे-छोटे नोट्स जरूर बनाएं जिससे बाद में रिवीजन हो सके. अगर आप पूरे समर्पण के साथ तैयारी करेंगे तो यहां सफलता जरुर प्राप्त कर लेंगे. धैर्य बनाए रखें और तैयारी करते रहें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI