Success Story Of IAS Topper Sarthak Agrawal: यूपीएससी सिविल सेवा का सफर हर किसी के लिए अलग अनुभव वाला होता है. किसी को यहां पहले ही प्रयास में सफलता मिल जाती है, तो किसी को सालों तक संघर्ष करना पड़ता है. आज आपको यूपीएससी (UPSC CSE 2020) में पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 17 प्राप्त करने वाले सार्थक अग्रवाल (Sarthak Agrawal) की कहानी बताएंगे. सबसे पहले उन्होंने इंटरमीडिएट में सीबीएसई टॉपर्स की सूची में जगह बनाई, फिर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पढ़ने गए. इसके बाद यूपीएससी की तैयारी की और पहले ही प्रयास में आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया. 


साल 2014 में सीबीएसई टॉपर बने थे सार्थक
सार्थक अग्रवाल दिल्ली के रहने वाले हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई भी यहीं हुई. हाईस्कूल में वे अच्छे नंबरों के साथ पास हुए और 2014 में इंटरमीडिएट में उन्होंने सीबीएसई टॉप कर दिया. उन्होंने कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और फिर आगे की पढ़ाई के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए. वहां से लौटने के बाद उन्होंने करीब 1 साल तक यूपीएससी की तैयारी की और पहले ही प्रयास में उन्हें सफलता मिल गई. 


जानें किस स्ट्रेटजी से सार्थक को मिली सफलता
सार्थक अग्रवाल ने यूपीएससी के लिए कोई विशेष प्लानिंग नहीं की, बल्कि सिलेबस के हिसाब से उन्हें जो अच्छा लगा, उन्होंने उसे गहराई से पढ़ा. हालांकि उनका मानना है कि हर किसी को अपना एक शेड्यूल बना लेना चाहिए. सार्थक ने कुछ किताबों और इंटरनेट की मदद से अपनी तैयारी को मजबूत किया. उन्हें शुरू से ही भारत की इकोनामी, पॉलिटिक्स और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन जैसे विषयों में दिलचस्पी रही. इसके बारे में उन्होंने तमाम न्यूज़पेपर और किताबें पढ़ीं. वे अन्य लोगों को भी हर रोज अखबार या मैगजीन पढ़ने की सलाह देते हैं.


यहां देखें सार्थक का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू 



अन्य लोगों को सार्थक अग्रवाल की सलाह
सार्थक का कहना है कि सभी लोगों को यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी करते वक्त पूरी तरह डेडीकेट रहना चाहिए और बेहतर सोर्सेज से नोट्स बना लेने चाहिए. वे कहते हैं कि हर किसी को अपनी क्षमताओं के अनुसार स्ट्रेटेजी बनानी चाहिए. सार्थक कहते हैं कि जो लोग भारत के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानने की दिलचस्पी रखते हैं, वे लोग यूपीएससी के सफर को इंजॉय कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः FSSAI Recruitment 2021: एफएसएसएआई में टेक्निकल ऑफिसर और असिस्टेंट समेत सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, जानें डिटेल


IBPS Recruitment 2021: आईबीपीएस ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए निकाली बंपर भर्तियां, ऐसे कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI