IAS Success Story: पहले ही प्रयास में 22 साल की अनन्या बनीं UPSC टॉपर, जानें उनकी ये खास स्ट्रेटजी
अनन्या का सपना बचपन से आईएएस ऑफिसर बनने का था. अनन्या शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग प्रयागराज के सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल से की थी. जानिए कैसे उन्होंने पहले ही प्रयास में अपना सपना पूरा किया.
Success Story Of IAS Topper Ananya Singh: प्रयागराज की अनन्या सिंह ने प्लानिंग के साथ तैयारी करके पहले ही साल में सफलता हासिल कर परिवार वालों का नाम रोशन कर दिया. उनकी परीक्षा की तैयारी की स्ट्रेटजी से दूसरे स्टूडेंट्स भी काफी कुछ सीख सकते हैं. यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिये अनन्या ने हाडवर्क और प्रॉपर स्ट्रेटजी को अपना मूल मंत्र बनाया. अनन्या का सपना बचपन से आईएएस ऑफिसर बनने का था. ग्रेजुएशन के अंतिम साल से ही वह इस दिशा की तैयारी में जुट गईं थीं. चलिए जानते हैं अनन्या से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में.
अनन्या हमेशा से थी पढ़ाई में अव्वल
अनन्या शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग प्रयागराज के सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल से पूरी की. उन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों में अच्छे अंक प्राप्त किये. वह सीआईएससीई बोर्ड से डिस्ट्रिक्ट टॉपर रहीं. क्लास 10वीं में उनके 96 फीसदी और बारहवीं में 98.25 प्रतिशत अंक थे. इसके बाद वह ग्रेजुएशन के लिये दिल्ली आ गईं. उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन पूरा किया.
नहीं थी सफलता की उम्मीद
दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू में अनन्या ने बताया कि उन्होंने मेन्स देने के बाद फिर से आंसर राइटिंग का अभ्यास शुरू कर दिया था. उन्हें लगता था कि इस साल वक्त कम होने के कारण वह आंसर राइटिंग पर अधिक फोकस नहीं कर पाईं हैं. लेकिन उन्हें आंसर राइटिंग की अधिक प्रैक्टिस करने की जरूरत नहीं पड़ी. क्योंकि पहले ही प्रयास में उन्हें सफलता मिल गई. प्री की तैयारी के लिए वह कहती हैं कि किताबों से तैयारी होने के बाद खूब टेस्ट दें.
यहां देखें अनन्या सिंह द्वारा दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू का वीडियो
टाइम-टेबल बनाकर करें परीक्षा की तैयारी
अनन्या ने टाइम-टेबल बनाकर परीक्षा की तैयारी की और पहली ही बार में सफलता हासिल की. उन्होंने शुरुआत में प्री और मेन्स की तैयारी एक साथ की. अनन्या कहती हैं कि प्री होने और मेन्स के आने के पहले का वक्त काफी मुश्किल होता है. इस दौरान आपको खूब मेहनत करनी चाहिए.
अन्य कैंडिडेट्स को अनन्या की सलाह
अनन्या कहती हैं पिछले साल के अधिक से अधिक पेपर देखें. क्योंकि कई बार कुछ विषयों में प्रश्न रिपीट हो जाता है. इसलिये पिछले साल के पेपर जरूर देखें. साथ ही जमकर रिवीजन करें. अपने उत्तरों में इंट्रो, बॉडी, कॉन्क्लूजन फॉर्मूला लागू करते समय कॉन्क्लूजन हमेशा सॉल्यूशन के साथ देना चाहिए. टॉपर्स के इंटरव्यू देखें ये आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI