IAS Success Story: हरियाणा के छोटे से कस्बे से निकलकर अंकिता ने की यूपीएससी की तैयारी, पहले प्रयास में हुईं फेल, फिर बन गईं आईएएस अफसर
यूपीएससी की तैयारी करने वाले अधिकतर कैंडिडेट्स का बैकग्राउंड अलग होता है. कोई यहां विदेश से पढ़ाई करने के बाद आता है, तो कोई छोटी जगहों से संघर्ष करके यहां तक पहुंचता है.
![IAS Success Story: हरियाणा के छोटे से कस्बे से निकलकर अंकिता ने की यूपीएससी की तैयारी, पहले प्रयास में हुईं फेल, फिर बन गईं आईएएस अफसर IAS Success Story Ankita prepares for UPSC after coming from small town of Haryana failed in first attempt, then became IAS officer IAS Success Story: हरियाणा के छोटे से कस्बे से निकलकर अंकिता ने की यूपीएससी की तैयारी, पहले प्रयास में हुईं फेल, फिर बन गईं आईएएस अफसर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/21/7b5ea93b9661e5ef4b0221a3e1ea0811_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Ankita Chaudhary: आज आपको साल 2018 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनने वाली अंकिता चौधरी की कहानी बताएंगे, जिन्होंने हरियाणा के एक छोटे से कस्बे से निकलकर यह मुकाम हासिल किया. उनके लिए यह सफर काफी मुश्किल था लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत की बदौलत अपना लक्ष्य हासिल कर लिया. उन्हें यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली. करीब 3 साल के संघर्ष के बाद यूपीएससी की परीक्षा करके अपना सपना पूरा कर लिया.
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद शुरू की तैयारी
अंकिता मूल रूप से हरियाणा के रोहतक जिले के महम कस्बे की रहने वाली हैं. वे पढ़ाई में हमेशा से होशियार थीं और इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने दिल्ली के एक संस्थान में ग्रेजुएशन में दाखिला ले लिया. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. कड़ी मेहनत और सटीक रणनीति की बदौलत उन्होंने दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 14 प्राप्त कर ली.
अपनी गलतियों से ली सीख
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद पहली बार जब अंकिता ने यूपीएससी की परीक्षा दी तो उन्हें सफलता नहीं मिली. इससे अंकिता निराश नहीं हुईं और उन्होंने अपनी गलतियों की पहचान कर उन्हें सुधारा. दोबारा में उन्होंने दोगुने जोश के साथ परीक्षा में हिस्सा लिया और टॉपर बनकर अपना सपना पूरा कर लिया. इस तरह उनका यूपीएससी का सफर पूरा हो गया.
यहां देखें अंकिता का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य कैंडिडेट्स को अंकिता की सलाह
अंकिता का मानना है कि आपको अपनी तैयारी के लिए बेहतर रणनीति बनाकर मेहनत पर लग जाना चाहिए. अपने सिलेबस के हिसाब से चुनिंदा किताबों के साथ तैयारी करें और साथ ही नोट्स भी बनाते रहें. वे कहती हैं कि मेंस में अच्छे नंबर लाने के लिए आपको आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस ज्यादा से ज्यादा करनी चाहिए. अगर आप ऐसा करेंगे तो आप बेहतर तरीके से आंसर लिख पाएंगे. वे कहती हैं कि पढ़ाई के साथ-साथ आप अपने दिमाग को रिफ्रेश करने के लिए कुछ एक्टिविटी करते रहें. अगर आप इस सफर को एंजॉय करेंगे तो जल्दी सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)