Success Story Of IAS Topper Atul Prakash: बिहार के बक्सर के रहने वाले अतुल प्रकाश शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे. उन्हें इस परीक्षा को पास करने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के दो अटेम्प्ट दिए और सबसे खास बात ये रही कि वह दोनों में ही सफल हुए. अतुल की हालांकि पहली बार में रैंक अच्छी नहीं आई थी, जिस वजह से उन्हें इंडियन रेलवे सर्विस मिली. लेकिन अतुल ने हार नहीं मानी और फिर मेहनत कर परीक्षा दी और इस बाद उनका प्रदर्शन शानदार रहा. इस बार उन्होंने चौथी रैंक के साथ टॉप किया. अतुल को यह सफलता साल 2017 में मिली.
ग्रेजुएशन के दौरान आया यूपीएससी का ख्याल
अतुल ने 10वीं क्लास में 94 फीसदी अंक और 12वीं में 87 फीसदी अंक हासिल किये थे. इसके बाद उन्होंने दिल्ली आईआईटी से ग्रेजुएशन पूरा किया. आईआईटी के दिनों में अतुल को यूपीएससी के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी करने के बारे में सोचा. परीक्षा की तैयारी से पहले उन्होंने अपने सीनियर्स और इंटरनेट से परीक्षा के बारे में जानकारी एकत्र की.
कोचिंग से ज्यादा दिया सेल्फ स्टडी को महत्व
अतुल ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग ज्वॉइन की. लेकिन दो माह के भीतर ही उन्हें समझ आ गया कि इस परीक्षा को पास करने के लिए कोचिंग से अधिक सेल्फ स्टडी पर जोर देने की जरूरत है. फिर उन्होंने कोचिंग छोड़ने का फैसला किया. अतुल मानते हैं कि इस परीक्षा को पास करने के लिये रोजाना पढ़ना बेहद आवश्य है. उन्होंने प्री और मेन्स दोनों की टेस्ट सीरीज पर काफी फोकस किया.
यहां देखें अतुल प्रकाश द्वारा दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू का वीडियो
अतुल की अन्य कैंडिडेट्स को सलाह
अतुल कहते हैं कि आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस इस परीक्षा को पास करने के लिए बेहद जरूरी है. आंसर लिखते वक्त एक ही प्वॉइंट की गहराई में जाने की जगह आप विभिन्न बिंदुओं को टच करने की कोशिश करें. वह कहते हैं कि अगर सवाल 10 नंबर का है तो कम से कम दस पॉइंट लिखने की कोशिश करें. जीएस के पेपर में जितना संभव हो डायग्राम्स बनाएं. ऐसा करने से आपको अच्छे अंक मिल सकते हैं. वह कहते हैं कि इस परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत करना बेहद जरूरी है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI