IAS Success Story: कोचिंग और सेल्फ स्टडी के बीच संतुलन बनाकर Ayushi Jain ने यूपीएससी में पाई सफलता, जानें जरूरी टिप्स
अक्सर लोग कोचिंग और सेल्फ स्टडी को लेकर कंफ्यूज रहते हैं, लेकिन अगर आप इन दोनों में संतुलन में आकर पढ़ाई करेंगे तो आप यूपीएससी की परीक्षा को जरूर पास कर सकते हैं.
![IAS Success Story: कोचिंग और सेल्फ स्टडी के बीच संतुलन बनाकर Ayushi Jain ने यूपीएससी में पाई सफलता, जानें जरूरी टिप्स IAS Success Story Ayushi Jain achieved success in UPSC by making a balance between coaching and self-study know important tips from her IAS Success Story: कोचिंग और सेल्फ स्टडी के बीच संतुलन बनाकर Ayushi Jain ने यूपीएससी में पाई सफलता, जानें जरूरी टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/13/cbe89d3054ce026f9df552be2598122e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Ayushi Jain: आज आपको आईएएस अफसर आयुषी जैन की कहानी बताएंगे जिन्होंने कोचिंग और सेल्फ स्टडी का बेहतर संतुलन बनाकर यूपीएससी का सफर पूरा कर लिया. उन्हें सिविल सेवा में तीसरे प्रयास में सफलता मिली. शुरुआती 2 प्रयासों में अब उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करती रहीं. उनका मानना है कि भले ही और कुछ नहीं करें या ना करें लेकिन इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत और सेल्फी स्टडी जरूर करनी पड़ेगी.
नौकरी छोड़कर शुरू की तैयारी
आयुषी जैन मूल रूप से मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की रहने वाली हैं. उनके हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर आए. इसके बाद उन्होंने भोपाल के कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. उनकी इंजीनियरिंग के बाद एक कंपनी में नौकरी लग गई. अश्विनी करीब 2 साल तक नौकरी की और उसके बाद आईएएस की तैयारी करने के लिए नौकरी छोड़ने का फैसला किया.
सेल्फ स्टडी के साथ की कोचिंग
आयुषी का मानना है कि कोचिंग का फैसला हर किसी का अपना होता है, लेकिन अगर आप कोचिंग करते भी हैं तब भी आपको इस सेल्फ स्टडी करनी ही होगी. इस परीक्षा में पास होने के लिए सेल्फ स्टडी सबसे अहम बात होती है. ऐसी कहती हैं कि कोचिंग और सेल्फ स्टडी के बीच में आपको संतुलन बनाना होगा और खुद की इनोवेशन के जरिए रणनीति बनाकर तैयारी करनी होगी. उनके मुताबिक हर बार आप बेहतर तैयारी करें.
यहां देखें आयुषी जैन का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य लोगों को आयुषी की सलाह
आयुषी का मानना है कि आप सबसे पहले अपनी क्षमताओं के अनुसार कोचिंग का फैसला करें और उसके बाद अपनी रणनीति बनाकर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दें. लिमिटेड किताबों के साथ आप कड़ी मेहनत करें और उसके बाद ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करें. आयुषी के मुताबिक अगर आप अपनी तैयारी का समय-समय पर एनालिसिस करते रहेंगे तो आपको अपनी कमजोरियों का पता चलता रहेगा. इससे आप हर प्रयास में बेहतर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः IAS Success Story: कभी पढ़ाई में नहीं लगता था मन, फिर कैसे कुमार अनुराग बने आईएएस अफसर? जानें दिलचस्प कहानी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)