IAS Success Story: क्या अंग्रेजी बोलने वाले लोग ही यूपीएससी में सफल हो सकते हैं? आईएएस Himanshu Nagpal से जानें सच्चाई
Himanshu Nagpal Success Story: हिमांशु की इंटरमीडिएट (Intermediate) तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम (Hindi Medium) से हुई थी, लेकिन कड़ी मेहनत की बदौलत वह यूपीएससी (UPSC) में सफल हो गए.
![IAS Success Story: क्या अंग्रेजी बोलने वाले लोग ही यूपीएससी में सफल हो सकते हैं? आईएएस Himanshu Nagpal से जानें सच्चाई IAS Success Story Can only English speaking people succeed in UPSC Know the truth from IAS Himanshu Nagpal IAS Success Story: क्या अंग्रेजी बोलने वाले लोग ही यूपीएससी में सफल हो सकते हैं? आईएएस Himanshu Nagpal से जानें सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/9134d13afb40e8b946f392cff3464694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Himanshu Nagpal: यूपीएससी (UPSC) को लेकर समाज में कई तरह की अफवाहें फैली हुई हैं. इनमें से एक अफवाह यह भी है कि अगर आप फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं, तो आपको यहां जल्दी सफलता मिल जाएगी. लेकिन आपको यहां ओवरऑल मेहनत से सफलता मिलती है. आज आपको पहले प्रयास में यूपीएससी में सफल होने वाले हिमांशु नागपाल (Himanshu Nagpal) की कहानी बताएंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि कॉलेज के शुरुआती दिनों में वह अंग्रेजी से बचते थे. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इस पर अच्छी कमांड बना ली.
इंटरमीडिएट के बाद हुआ बड़ा हादसा
गांव के रहने वाले हिमांशु पहली बार कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए दिल्ली गए थे. वह अपने पिता के साथ पहली बार कॉलेज में गए थे. वहां टॉपर्स की लिस्ट देखकर उनके पिता ने हिमांशु से उस लिस्ट में नाम शामिल करने की इच्छा जताई. हालांकि वापस लौटते वक्त एक दुखद एक्सीडेंट में उनकी पिता की मौत हो गई. इसके कुछ महीनों बाद उनके भाई की भी मौत हो गई. जैसे तैसे हिमांशु ने इन हादसों से खुद को संभाला. इसके बाद उन्होंने मन लगाकर पढ़ाई की. उन्होंने यूपीएससी 2018 में पहले ही प्रयास में 26वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया.
ऐसा रहा अंग्रेजी को लेकर एक्सपीरियंस
कॉलेज की शुरुआती दिनों में उनकी अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं थी क्योंकि उनकी 12वीं तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई थी. ऐसे में वहां क्लास में कुछ भी बोलने से घबराते थे लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी अंग्रेजी अच्छी कर ली. हालांकि हिमांशु का मानना है कि यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको सभी विषयों पर अच्छी पकड़ बनाने की जरूरत होती है. वह कहते हैं कि अगर आप हिंदी में भी तैयारी करना चाहें, तो कड़ी मेहनत की बदौलत सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
यहां देखें हिमांशु नागपाल का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य कैंडिडेट्स को हिमांशु की सलाह
हिमांशु नागपाल का मानना है कि आप यूपीएससी की तैयारी करते वक्त अपने पिछले बैकग्राउंड को भूल जाएं. आप किसी भी भाषा में सही दिशा में अगर कड़ी मेहनत करेंगे तो आप यहां सफलता प्राप्त कर सकते हैं. उनके मुताबिक हिंदी या अंग्रेजी से कोई खास फर्क नहीं पड़ता. हिमांशु के मुताबिक यूपीएससी की तैयारी के दौरान आपको हर दिन पढ़ना चाहिए. अगर आप सही रणनीति के साथ सोशल लाइफ से हटकर समर्पित होकर लगातार मेहनत करेंगे तो आप जरूर सफल हो सकते हैं.
UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड में कार्टोग्राफर समेत तमाम पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)