IAS Success Story: दारोगा मां की बेटी पहले बनी आईपीएस, फिर सपना पूरा करने के लिए मेहनत कर यूं बनी आईएएस
Success Story: पूजा गुप्ता वर्ष 2018 में यूपीएससी एग्जाम क्लियर कर आईपीएस बनी थीं और फिर सिविल सेवा एग्जाम 2020 में सफलता प्राप्त कर आईएएस अफसर बनी.
Success Story of Pooja: यूपीएससी परीक्षा में हर साल लाखों प्रतिभागी शामिल होते हैं. उनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं, जो मिसाल कायम करते हैं. ऐसी ही एक कहानी आईएएस अधिकारी पूजा गुप्ता की है. पूजा वर्ष 2018 में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास कर आईपीएस अफसर (IPS Officer) बनी थीं. दो साल बाद वर्ष 2020 में सिविल सेवा एग्जाम में सफलता प्राप्त कर आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बनकर अपना सपना पूरा किया. आईपीएस ऑफिसर बनने की लिये उन्हें 147 रैंक मिली थी वहीं आईएएस बनने में उन्हें 42वीं रैंक प्राप्त हुई थी.
पूजा गुप्ता (Pooja Gupta) की मां रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (Assistant Sub-Inspector in Delhi Police) के पद पर तैनात हैं. पूजा बचपन से ही अपनी मां की वर्दी से प्रेरित थीं और सिविल सेवा परीक्षा देना चाहती थीं. जब वह 12वीं कक्षा में थीं तब उन्होंने डॉक्टर बनने का फैसला कर लिया था. स्कूल में अच्छे प्रदर्शन के बाद पूजा को डीसीपी ने सम्मानित किया था.
यह भी एक वजह थी उनके आईपीएस (IPS) बनने की. लेकिन उनके दादा चाहते थे कि पूजा आईएएस बने. लिहाजा पूजा ने पहले पुलिस की वर्दी पहनी और उसके बाद अपने दादा की इच्छा पूरी करने के लिए उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की. पूजा ने तैयारी के लिए इंटरनेट (Internet) की सहायता ली और टॉपर्स के वीडियो देखे. उन्होंने टॉपर्स (Toppers) के अनुभवों से पढ़ाई का सही तरीका जाना और पढ़ाई के लिए नोट्स बनाए.
पूरी की इच्छा
पूजा ने एनसीईआरटी (NCERT) की किताबों और अखबारों (Books and Newspapers) से भी खासी मदद ली. इसके अलावा वह पीआईबी और पीआरएस जैसी कुछ सरकारी वेबसाइटों पर भी लगातार नजर बनाए रखती थीं. साल 2018 में पूजा गुप्ता ने पहली बार यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) दी. वह पहले ही प्रयास में सफलता भी हुई. उन्होंने ऑल इंडिया में 147 रैंक प्राप्त कर आईपीएस अधिकारी बनी.
पूजा गुप्ता ने दादा की इच्छा पूरी करने के लिए ट्रेनिंग के साथ ही यूपीएससी एग्जाम की तैयारी जारी रखी. उन्होंने कड़ी मेहनत कर 2020 में प्रयास किया जिसमें उन्हें सफलता मिली. पूजा का कहना है कि तैयारी के दौरान अभ्यर्थी को अपनी क्षमता का आंकलन करते रहना चाहिए. इससे उन्हें कमजोरी और मजबूती का पता चल जाता है. साथ ही इससे तैयारी भी बेहतर हो पाती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI