IAS Success Story: असफलताओं से निराश राघव ने बना लिया था यूपीएससी छोड़ने का मन, अपनों से मिली प्रेरणा ने बदल दी जीवन की दशा
असफलता से घबराकर बहुत से लोग अपना लक्ष्य बदल लेते हैं. हालांकि जो लोग असफलता से बिना विचलित हुए अपने लक्ष्य पर नजरें टिकाए रखते हैं सफलता उन्हीं को मिलती है.
![IAS Success Story: असफलताओं से निराश राघव ने बना लिया था यूपीएससी छोड़ने का मन, अपनों से मिली प्रेरणा ने बदल दी जीवन की दशा IAS Success Story Disappointed with failures Raghav had made up his mind to leave UPSC inspiration from his loved ones changed the state of life IAS Success Story: असफलताओं से निराश राघव ने बना लिया था यूपीएससी छोड़ने का मन, अपनों से मिली प्रेरणा ने बदल दी जीवन की दशा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/0990badaadb4514f578d38e50c861743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Raghav Jain: ऐसा कोई नहीं जिसने अपने जीवन में असफलता नहीं देखी हो. कुछ लोग असफलता के निराशा से भर जाते हैं जबकि कुछ लोगो को असफलता निराश नहीं कर पाती और वे जोर शोरे अपने प्रयासों में लगे रहते हैं. लेकिन जो लोग निराशा के भंवर में फंस जाते हैं उन्हें इससे बाहर निकालने के लिए सही सलाह की जरुरत होती.
राघव जैन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जो की नाकामी से निराश होकर और यूपीएससी छोड़ने का मन बना चुके थे लेकिन इस मुश्किल घड़ी में उन्हें अपने परिवारवालों और दोस्तों का साथ मिला जिन्होंने फिर से राघव को मोटिवेट किया. अपने के द्वारा मिली इस मोटिवेशन के बाद राघव ने फिर से कोशिश की. आखिरकार यूपीएससी 2019 की परीक्षा में उन्हें कामयाबी मिल गई.
एमबीए के दौरान आया यूपीएससी का ख्याल
पंजाब के लुधियान में जन्में राघव जैन ने बीकॉम करने के बाद एमबीए करने का प्लान बनाया. हालांकि जव बह एमबीए कर रहे थे तो उनके मन में यूपीएससी में जाने का ख्याल आया. राघव ने एमबीए कंप्लीट किया है और यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चले आए. 6 महीने तक दिल्ली में रुकने के बाद वह फिर लुधियाना लौट आए और यूपीएससी की तैयारी जारी रखी.
ऐसा रहा यूपीएससी का सफर
2017 में यूपीएससी के अपने पहले प्रयास में राघव ने प्री परीक्षा पास कर ली लेकिन मेंस में क्लीयर नहीं कर पाए. लेकिन 2018 में राघव को दूसरे प्रयास में बड़ा झटका लगा. इस बार वह प्री एग्जाम भी पास नहीं कर पाए. इससे राघव इतने निराश हुए कि उन्होंने यूपीएससी का सफर खत्म करने का सोचा. ऐसे में उनके परिवार वालों और दोस्तों ने उन्हें तैयारी करने के लिए प्रेरित किया. जब परिवार वालों का सपोर्ट मिला तो राघव फिर उठ खड़े हुए और उन्होंने 2019 में पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दी. इस बार उन्हें कामयाबी मिली. उन्होंने यूपीएससी में 127वीं रैंक प्राप्त कर अपना सपना पूरा किया. राघव कहते हैं कि अगर उन्हें उनके परिवार का साथ ना मिला होता तो शायद यूपीएससी में कभी सफल ना हो पाते.
यहां देखें राघव जैन का दिल्ली नॉलेज ट्रेैक को दिया गया इंटरव्यू
दूसरे कैंडिडेट्स को राघव की सलाह
राहुल यूपीएससी की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को असफलताओं से निराश ना होने की सलाह देते हैं. उनका मानना है कि खुद को पॉजिटिव रखकर आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं. राघव कहते हैं कि यूपीएससी का सिलेबस काफी बड़ा होता है इसलिए आप पूरे सिलेबस को पढ़ने की कोशिश करें. साथ ही स्मार्ट स्टडी भी करें. राघव का मानना है कि यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको हल्की पढ़ाई के बजाय गहराई से हर टॉपिक को समझना चाहिए. अगर आप धैर्य रखकर लगातार मेहनत करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)