IAS Success Story: यूपीएससी में सफलता के लिए पढ़ाई से हटकर यह काम जरूर करें, Yashwant meena का सपना ऐसे हुआ पूरा
Yashwant Meena Success Story: यूपीएससी परीक्षा में छोटी-छोटी गलतियों की वजह सेेे तमाम उम्मीदवार असफल हो जाते हैं. ऐसे में यह बातें हर किसी को जरूर जान लेनी चाहिए.
![IAS Success Story: यूपीएससी में सफलता के लिए पढ़ाई से हटकर यह काम जरूर करें, Yashwant meena का सपना ऐसे हुआ पूरा IAS Success Story Do not make these mistakes during UPSC Civil Service preparation Know from Yashwant Meena UPSC CSE 2019 AIR 797 IAS Success Story: यूपीएससी में सफलता के लिए पढ़ाई से हटकर यह काम जरूर करें, Yashwant meena का सपना ऐसे हुआ पूरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/30/d4876805651a8460d8ecdc91efed6ec1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Yashwant Meena: सिविल सेवा की तैयारी के दौरान कुछ लोगों को बार-बार असफलता का सामना करना पड़ता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि छोटी-छोटी गलतियों की वजह से तमाम उम्मीदवार कड़ी मेहनत करने के बावजूद लक्ष्य हासिल करने से चूक जाते हैं. ऐसा ही कुछ यूपीएससी (UPSC) परीक्षा 2019 में सफलता प्राप्त करने वाले यशवंत मीणा (Yashwant Meena) के साथ हुआ. उन्हें एक दो बार नहीं, बल्कि चार बार सिविल सेवा में असफलता मिली. आखिर में उन्होंने छोटी-छोटी गलतियों को सुधारा और सफलता हासिल कर ली.
यशवंत को लंबा संघर्ष करना पड़ा
राजस्थान के जयपुर के रहने वाले यशवंत मीणा ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी में आने का फैसला किया. उन्होंने कड़ी मेहनत की लेकिन फिर भी उन्हें दो बार असफलता का सामना करना पड़ा. तीसरे प्रयास में उन्होंने अपनी गलतियों को सुधारा और इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे, लेकिन फेल हो गए. इससे उनकी उम्मीद तो बढ़ गई कि सफलता मिल सकती है. लेकिन चौथे प्रयास में वे सफल नहीं हुए. आखिरकार पांचवें प्रयास में 797 रैंक हासिल कर ली. इस तरह उनका सफर पूरा हो गया.
इस गलती की वजह से 4 बार हुए फेल
जब लंबे समय तक कड़ी मेहनत करने के बावजूद यशवंत को सफलता नहीं मिल रही थी. फिर उन्होंने काफी एनालिसिस किया और तब यशवंत को समझ आया कि उनकी तैयारी तो बेहतर है, लेकिन आंसर राइटिंग में वे मात खा जाते हैं. इसलिए उन्होंने इस बार आंसर राइटिंग पर विशेष फोकस किया और ज्यादा से ज्यादा रिवीजन किया. इसके अलावा उन्होंने एस्से के पेपर की विशेष तैयारी कर ज्यादा से ज्यादा नंबर हासिल किए. इस प्लानिंग से यशवंत को सफलता मिल गई.
यहां देखें यशवंत का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य लोगों को यशवंत मीणा की सलाह
यशवंत कहते हैं कि यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको काफी धैर्य रखना होगा. यहां घबराने से कोई फायदा नहीं होने वाला. कड़ी मेहनत और सेल्फ मोटिवेशन से आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. वे सभी कैंडिडेट्स को ज्यादा से ज्यादा रिवीजन और आंसर राइटिंग प्रैक्टिस करने की सलाह देते हैं. क्योंकि आंसर राइटिंग बेहतर ना होने की वजह से उन्हें लंबा संघर्ष करना पड़ा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)