IAS Success Story: UPSC की तैयारी के दौरान माता-पिता का हुआ एक्सीडेंट, आर्थिक तंगी भी झेली, लेकिन कड़ी मेहनत की बदौलत शेखर हुए सफल
यूपीएससी की तैयारी करने वाले हर शख्स का बैकग्राउंड अलग होता है. यहां तमाम ऐसे कैंडिडेट्स होते हैं जो आर्थिक तंगी के बावजूद अपने सपने को पूरा करने के लिए मेहनत करते हैं.
Success Story Of IAS Topper Shekhar Kumar: आज आपको साल 2010 में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले शेखर कुमार की कहानी बताएंगे, जो संघर्षों से भरी हुई है. बिहार के एक गांव से शेखर यूपीएससी की तैयारी के लिए निकले. उनका यूपीएससी का सफर बेहद मुश्किल था लेकिन उन्होंने चुनौतियों के सामने कभी हार नहीं मानी. तैयारी के दौरान एक बार उनके पेरेंट्स का एक्सीडेंट हो गया, तो एक बार परीक्षा केंद्र पर थोड़ी देर लेट पहुंचने के कारण उनका यूपीएससी का पेपर छूट गया. आखिरकार तीसरे प्रयास में उनको सफलता मिल गई.
पिता का सपना था बेटा अफसर बने
मूल रूप से बिहार के रहने वाले शेखर कुमार के पिता उन्हें हमेशा सिविल सेवा में भेजना चाहते थे. शेखर को यूपीएससी के बारे में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी. हिंदी मीडियम से पढ़े शेखर को अंग्रेजी सुधारने में भी काफी मेहनत करनी पड़ी. हालांकि अपने परिवार के सपने के लिए शेखर ने यूपीएससी में आने का फैसला किया और कड़ी मेहनत कर तैयारी शुरू कर दी. उन्होंने ठान लिया था कि वे इस परीक्षा को किसी भी हालत में पास करके दिखाएंगे.
तमाम मुसीबतों का किया सामना
जब यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे उस वक्त उनके पेरेंट्स का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में उनके पिता कोमा में चले गए और माता के आधे शरीर ने काम करना बंद कर दिया. ऐसे हालात में उन्होंने तैयारी छोड़कर अपने पेरेंट्स की सेवा की. जब स्थितियां थोड़ी सामान्य हुईं, तो उन्होंने अपनी तैयारी फिर से शुरू की.
पहले प्रयास में शेखर को यूपीएससी में असफलता मिली. दूसरी बार मेंस की परीक्षा देने जब वह परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, तो एंट्री का समय निकल गया. ऐसे में उन्हें परीक्षा नहीं देने दिया गया. इससे वह बुरी तरह टूट गए. हालांकि उनके परिवार ने सपोर्ट किया और तीसरे प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल कर ली.
यहां देखें शेखर का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य कैंडिडेट्स को शेखर की सलाह
शेखर का मानना है कि यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको धैर्य रखकर तैयारी करनी होगी. यहां मिलने वाली असफलताओं से निराश होने की जरूरत नहीं है और लगातार लक्ष्य की तरफ बढ़ते जाना है. इस सफर में आपके सामने कई चुनौतियां भी आएंगी लेकिन आप उनका डटकर मुकाबला करें. अगर आप सही दिशा में सही तरीके से मेहनत करेंगे तो आपको इस परीक्षा में सफलता जरूर मिलेगी.
यह भी पढ़ें: IAS Success Story: गांव में हुई शुरुआती पढ़ाई, उसके बाद MBBS की डिग्री की हासिल, फिर UPSC में पंकज को मिली सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI