Success Story Of IAS Topper Mandar Patki: अधिकतर लोगों का मानना होता है कि यूपीएससी की परीक्षा में केवल वही लोग सफल हो सकते हैं, जिनका एजुकेशनल बैकग्राउंड काफी मजबूत रहा हो. इस वजह से तमाम युवा इस परीक्षा को देने से पीछे हट जाते हैं. हालांकि जो लोग हिम्मत रखकर इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, उन्हें सफलता जरूर मिलती है. आज आपको यूपीएससी परीक्षा 2019 में ऑल इंडिया रैंक 22 प्राप्त कर आईएएस अफसर बनने वाले मंदार पत्की की कहानी बताएंगे, जिन्होंने बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. 



परीक्षा के बारे में मिथक तोड़ें 
मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले मंदार का मानना है कि यूपीएससी में आप जीरो से शुरू करके भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. यहां आपका एजुकेशन बैकग्राउंड मायने नहीं रखता, अगर यहां कुछ जरूरी है तो वह अच्छी रणनीति और कड़ी मेहनत. मंदार एक एवरेज स्टूडेंट थे और इसके बावजूद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया. इतना ही नहीं उन्होंने सेल्फ स्टडी की बदौलत इस परीक्षा को पास कर लिया.



प्लानिंग करना बहुत जरूरी
मंदार कहते हैं कि आपको यूपीएससी की तैयारी के लिए सबसे पहले प्लानिंग कर लेनी चाहिए. आपको दो तरह के प्लान बनाने चाहिए. पहला कुछ समय के लिए और दूसरा लंबे समय तक के लिए. अगर आप अपने सिलेबस को प्लानिंग के मुताबिक बैठकर तैयार करेंगे तो आप बेहतर तरीके से चीजों को समझ पाएंगे. उनका मानना है कि सीमित किताबों के साथ तैयारी करें और ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करें. 



यहां देखें मंदार का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू



अन्य कैंडिडेट्स को मंदार की सलाह
मंदार का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी के लिए आपके अंदर एक जुनून और खुद पर भरोसा होना चाहिए. आप तैयारी के साथ छोटे-छोटे नोट्स बनाते चलें, ताकि बाद में उनसे रिवीजन किया जा सके. उनका मानना है कि अगर आप तनावमुक्त होकर तैयारी करेंगे तो यह आपके लिए पॉजिटिव प्वाइंट साबित होगा. वे कहते हैं कि टाइम मैनेजमेंट करना भी यूपीएससी के लिए बहुत जरूरी होता है. अगर आप इन सब चीजों का ध्यान रखेंगे तो आप इस परीक्षा को पहले प्रयास में पास कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें


IAS Success Story: अमेरिकन कंपनी की नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी की, बिना कोचिंग के दूसरे प्रयास में दिव्या बनीं आईएएस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI