IAS Success Story: सालों असफलता मिलने के बाद भी नहीं छोड़ी उम्मीद, फिर आखिरी प्रयास में सौरभ पांडे बने आईएएस
यूपीएससी के सफर में आपमें हर वक्त अपना लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद बनी रहनी चाहिए. साथ ही कड़ी मेहनत करके आपको उसे प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए.
![IAS Success Story: सालों असफलता मिलने के बाद भी नहीं छोड़ी उम्मीद, फिर आखिरी प्रयास में सौरभ पांडे बने आईएएस IAS Success Story Even after years of failure did not give up and in last attempt Saurav Pandey became an IAS IAS Success Story: सालों असफलता मिलने के बाद भी नहीं छोड़ी उम्मीद, फिर आखिरी प्रयास में सौरभ पांडे बने आईएएस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/01/6e3cab6057204ae045cac580e50f63e9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Saurav Pandey: यूपीएससी में व्यक्ति को जब लगातार कई बार असफलता मिलती है, तो निराशा उसे चारों तरफ से घेरना शुरू कर देती है. ऐसे वक्त में उसको धैर्य रखकर लगातार अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए. ऐसी ही कहानी आईएएस अफसर बनने वाले सौरभ पांडे की है. लगातार पांच बार यूपीएससी में फेल होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आखिरी प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 66 हासिल कर अपना सपना पूरा कर लिया. एक बार के लिए तो उन्होंने तैयारी छोड़ने का फैसला किया था लेकिन परिवार और दोस्तों की बदौलत उन्होंने सफर पूरा कर लिया.
कुछ साल नौकरी के बाद तैयारी शुरू की
सौरभ पांडे उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं. अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ साल तक नौकरी की. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू करने का फैसला किया. उनके लिए यह फैसला करना आसान नहीं था लेकिन फिर भी उन्होंने सिविल सेवा में जाने की ठान ली. सौरभ को पता था कि यूपीएससी का सफर आसान नहीं होता, इसलिए उन्होंने तैयारी के लिए खुद को पहले से मेंटली मजबूत कर लिया था. इसका फायदा उन्हें असफलताओं के दौरान मिला.
बेहद संघर्षपूर्ण रहा यूपीएससी का सफर
साल 2014 में पहली बार सौरभ पांडे ने यूपीएससी परीक्षा दी थी जिसमें वे सफल नहीं हुए. इसके बाद भी तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें लगातार चार बार किसी ना किसी स्टेज पर जाकर असफलता का सामना करना पड़ा. जब लगातार उन्हें यूपीएससी में 5 बार असफलता मिली तो फिर उन्होंने यह तैयारी छोड़ने का फैसला कर लिया. इस दौरान उनके परिवार और दोस्तों ने सपोर्ट किया और आखिरी प्रयास के लिए उन्हें प्रेरित किया. इस बार उनकी किस्मत ने साथ दिया और उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 66 हासिल कर ली.
यहां देखें सौरभ पांडे का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य कैंडिडेट्स को सौरभ की सलाह
सौरभ पांडे का मानना है कि यूपीएससी का सफर आपके लिए बेहद चौंकाने वाला भी हो सकता है. इसलिए खुद को इसके लिए अच्छी तरह प्रिपेयर कर लें. वे कहते हैं कि तैयारी के दौरान आपको नेगेटिव लोगों से दूर रहना चाहिए. वे आपको हर तरह से डिमोटिवेट करेंगे. साथ ही अगर आप बैकअप प्लान बना लेंगे तो आपको तैयारी करने में काफी आसानी होगी. सौरभ का मानना है कि लगातार कड़ी मेहनत करके आप यूपीएससी में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः India vs Corona 3.0 e-Conclave LIVE: बच्चों पर चल रहा वैक्सीन का ट्रायल, जल्द मिल सकता है अप्रूवल- डॉ. सी एम सिंह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)