Success Story Of IAS Topper Ankita Chaudhary: अगर आप यूपीएससी परीक्षा पास करने की ठान लें, तो तमाम चुनौतियां भी आपको लक्ष्य प्राप्त करने से नहीं रोक सकतीं. ऐसी ही कहानी हरियाणा के एक छोटे से कस्बे से निकलकर आईएएस अफसर बनने वाली अंकिता चौधरी की है. बेहद साधारण बैकग्राउंड वाली अंकिता ने लगातार कड़ी मेहनत की और असफलता मिलने के बावजूद अपनी उम्मीद को नहीं खोया. आखिरकार उन्होंने यूपीएससी परीक्षा को पास कर अपना सपना पूरा कर लिया. 


होम टाउन में हुई शुरुआती पढ़ाई
अंकिता चौधरी साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनकी शुरुआती पढ़ाई हरियाणा के रोहतक जिले के महम कस्बे से हुई. अंकिता पढ़ाई में बेहद होशियार थीं और उन्होंने इंटरमीडिएट के बाद दिल्ली से अपनी ग्रेजुएशन करने का फैसला किया. इसके बाद अंकिता ने पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला ले लिया. पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. लेकिन उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा तैयारी पूरी होने के बाद ही दी. 


असफलता मिली तो गलतियों को सुधारा
अंकिता ने जब पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी तो वे फेल हो गईं. ऐसे में अंकिता ने अपनी पिछली गलतियों की पहचान कर उन्हें सुधारा. इस बार उन्होंने अपनी रणनीति को और मजबूत किया और दोगुने जोश के साथ परीक्षा में शामिल हुईं. इस बार अंकिता की रणनीति इतनी कारगर रही कि उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 14 हासिल कर रिकॉर्ड बना लिया. वे अपनी सफलता का श्रेय लगातार मेहनत और सही रणनीति को देती हैं.


यहां देखें अंकिता चौधरी का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू 



अन्य कैंडिडेट्स को अंकिता की सलाह
अंकिता चौधरी का मानना है कि आपको यूपीएससी की तैयारी करने के लिए सबसे पहले खुद को अपनी ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान ही तैयार करना होगा. जैसे ही आप के डिग्री खत्म हो आप बेहतर रणनीति बनाएं और सीमित किताबों के साथ तैयारी में जुट जाएं. तैयारी के साथ साथ छोटे-छोटे नोट्स बना लें, जिससे परीक्षा से कुछ समय पहले आसानी से रिवीजन किया जा सकेगा. अंकिता के मुताबिक आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस भी मेंस परीक्षा के लिए काफी जरूरी होती है. 


यह भी पढ़ेंः Bihar SHSB ANM Recruitment 2021: बिहार में ANM के पदों पर निकली 8 हजार से ज्यादा वैकेंसी, 21 जुलाई से पहले करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI