IAS Success Story: कभी घर वालों को भी भरोसा नहीं था कि Sandeep Kumar Meena यूपीएससी परीक्षा पास करेंगे, फिर ऐसे हुए सफल
Sandeep Kumar Meena Success Story: इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन के दौरान संदीप का पढ़ाई में मन नहीं लगा और अच्छे नंबर नहीं आए. ऐसे में UPSC का उनका फैसला चौंकाने वाला था.
![IAS Success Story: कभी घर वालों को भी भरोसा नहीं था कि Sandeep Kumar Meena यूपीएससी परीक्षा पास करेंगे, फिर ऐसे हुए सफल IAS Success Story Even the family members did not believe that Sandeep Kumar Meena would pass the UPSC exam but he passed in fifth aatempt IAS Success Story: कभी घर वालों को भी भरोसा नहीं था कि Sandeep Kumar Meena यूपीएससी परीक्षा पास करेंगे, फिर ऐसे हुए सफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/01/573d603815d44e4d078c1ecea1e0977f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Sandeep Kumar Meena: आज आपको यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले संदीप कुमार मीणा (Sandeep Kumar Meena) की कहानी बताएंगे, जिन्हें सफलता प्राप्त करने में करीब 7 साल का लंबा वक्त लग गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि जब वे यूपीएससी (UPSC) की तैयारी के लिए दिल्ली आना चाहते थे, उस वक्त उनके परिजनों को भी यह भरोसा नहीं था कि वह इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाएंगे. आखिरकार कड़ी मेहनत की बदौलत संदीप ने पांचवें प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 857 प्राप्त करके सिविल सेवा का सपना पूरा कर लिया.
जैसे-तैसे घरवालों को मनाया
राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाले संदीप ने हाईस्कूल तक मन लगाकर पढ़ाई की और अच्छे नंबर प्राप्त किए. लेकिन इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन के दौरान उनका पढ़ाई में मन नहीं लगा और वह अच्छे नंबरों के साथ पास नहीं हुए. इसके बाद उन्होंने अपने चाचा की सलाह पर यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया. वह तैयारी के लिए दिल्ली आना चाहते थे लेकिन घरवालों को लगता था कि वह वहां जाकर सिर्फ समय बर्बाद करेंगे. संदीप ने जैसे तैसे अपने घर वालों को मनाया और तैयारी के लिए दिल्ली आ गए. उन्होंने सोच लिया था कि वह अफसर बनने के बाद ही वापस लौटेंगे.
चार बार इंटरव्यू में पहुंचकर हुए फेल
आपको जानकर हैरानी होगी कि संदीप पहले ही प्रयास में इंटरव्यू राउंड तक पहुंच गए. लेकिन फाइनल लिस्ट में नाम नहीं आया. इसके बाद दूसरे तीसरे और चौथे प्रयास में भी वह इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे, फिर भी फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना पाए. इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पांचवें प्रयास में सभी स्टेज पास करते हुए साल 2017 में यूपीएससी परीक्षा पास करने का सपना पूरा कर लिया. उन्हें करीब 7 साल तक संघर्ष करने के बाद सफलता मिली.
यहां देखें संदीप कुमार मीणा का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य कैंडिडेट्स को संदीप की सलाह
संदीप का मानना है कि भले ही आपका बैकग्राउंड कुछ भी रहा हो, लेकिन यूपीएससी में आप कड़ी मेहनत के बदौलत जीरो से शुरू करके भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. वह कहते हैं कि कड़ी मेहनत और बेहतर रणनीति के साथ आप सही दिशा में प्रयास करें. इसके अलावा असफलता मिलने पर घबराएं नहीं और हर बार बेहतर करने की कोशिश करें. कई बार लोग असफल होने पर आपको ताने भी मारेंगे लेकिन आपको अपने लक्ष्य पर फोकस करना होगा और उसे प्राप्त करने के लिए जी जान लगा देनी होगी.
यह भी पढ़ेंः UKSSSC Driver Recruitment 2021: उत्तराखंड में ड्राइवर के कई पदों पर निकली भर्तियां, 8वीं पास कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)