IAS Success Story: यूपीएससी में कई बार किया असफलता का सामना, लेकिन नहीं मानी हार और इंजीनियर से ऐसे आईएएस बने वर्जीत
यूपीएससी के सफर में कैंडिडेट्स को कई उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं. कई बार उन्हें यहां असफलता का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन जो लोग इससे सबक लेते हैं, वे जरूर सफल होते हैं.
![IAS Success Story: यूपीएससी में कई बार किया असफलता का सामना, लेकिन नहीं मानी हार और इंजीनियर से ऐसे आईएएस बने वर्जीत IAS Success Story Faced failure in UPSC many times but did not give up and Varjeet Walia became IAS IAS Success Story: यूपीएससी में कई बार किया असफलता का सामना, लेकिन नहीं मानी हार और इंजीनियर से ऐसे आईएएस बने वर्जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/94f2c5efbefbc8c4907aeb1f72056541_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Varjeet Walia: यूपीएससी में असफलताओं का एनालिसिस कर अपनी गलतियों को सुधारना काफी जरूरी होता है. जो लोग इस काम को करके अगला प्रयास बेहतर तरीके से करते हैं, वे यूपीएससी में सफलता हासिल कर लेते हैं. आज आपको यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2017 में ऑल इंडिया रैंक 21 हासिल कर आईएएस अफसर बनने वाले वर्जीत वालिया की कहानी बताएंगे. वर्जीत को यहां तक पहुंचने में लंबा वक्त लगा और कई बार असफलताओं का सामना भी किया. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और अपना लक्ष्य हासिल कर लिया.
पहले प्रयास के बाद ऑप्शनल बदला
वर्जीत ने केमिकल इंजीनियरिंग करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया. पहली बार उन्होंने सोशलॉजी को अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट बनाया और डेढ़ साल तक तैयारी करने के बाद परीक्षा में शामिल हुए. हालांकि इस बार वे प्री-परीक्षा में फेल हो गए. ऐसे में उन्होंने अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट बदलने का फैसला किया. लेकिन दूसरे प्रयास में भी उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया. ऐसे में उन्होंने अपनी गलतियों की पहचान कर उन्हें सुधारा.
तीसरे प्रयास में अच्छी रैंक नहीं मिली
वर्जीत ने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली, लेकिन उनकी रैंक 577 आई. इस रैंक के आधार पर उन्हें आईएएस सेवा नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने एक और प्रयास करने का फैसला किया. आखिरकार चौथे प्रयास में उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 21 हासिल कर अपना सपना पूरा कर लिया. इस तरह उनका यूपीएससी का सफर पूरा हो गया.
यहां देखें वर्जीत वालिया का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य लोगों को वर्जीत वालिया की सलाह
वर्जीत वालिया का मानना है कि यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको धैर्य रखकर लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी. यहां आपको कई बार असफलता मिलेगी लेकिन उससे निराश होने की जरूरत नहीं है. हर बार आपको दोगुने जोश के साथ परीक्षा देनी चाहिए. अगर आप अपनी तैयारी का समय समय पर एनालिसिस करते रहेंगे, तो आप अपनी गलतियों को सुधार कर बेहतर परफॉर्म कर पाएंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)