IAS Success Story: UPSC में चार बार प्री-परीक्षा में हुईं फेल, पांचवें प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचीं, आखिरी प्रयास में नमिता को मिली सफलता
यूपीएससी में कई लोग ऐसे होते हैं जिनको आखिरी प्रयास में सफलता मिलती है. ऐसे लोग धैर्य के साथ मेहनत करते हैं और अपनी उम्मीद नहीं छोड़ते. ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी नमिता की है.
![IAS Success Story: UPSC में चार बार प्री-परीक्षा में हुईं फेल, पांचवें प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचीं, आखिरी प्रयास में नमिता को मिली सफलता IAS Success Story failed in UPSC pre-exam four times reached in interview in fifth attempt Namita got success in last attempt IAS Success Story: UPSC में चार बार प्री-परीक्षा में हुईं फेल, पांचवें प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचीं, आखिरी प्रयास में नमिता को मिली सफलता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/24/4e6b6a1d1e3f2bceec02b4ca6c6e007f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Namita Sharma: आज आपको यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनने वाली नमिता शर्मा की कहानी बताएंगे, जिन्हें यह सफलता अपने छठवें प्रयास में मिली. उन्हें करीब 7 साल का लंबा वक्त इस परीक्षा को पास करने में लग गया. खास बात यह रही कि 5 बार असफलता मिलने के बाद भी उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और लगातार मेहनत करती रहीं. इसी की बदौलत उन्होंने साल 2018 में ऑल इंडिया रैंक 145 प्राप्त कर अपना सपना पूरा कर लिया.
इंजीनियरिंग के बाद की नौकरी
नमिता पढ़ाई में हमेशा से होशियार थीं और उनकी पढ़ाई दिल्ली में हुई. इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. इंजीनियरिंग के बाद उन्हें एक अच्छी कंपनी में नौकरी मिल गई. करीब 2 साल तक नौकरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी में आने का फैसला किया. उनका यह सफर आसान नहीं था लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि वह इस परीक्षा को जरूर पास करके दिखाएंगी.
चार बार प्री-परीक्षा में हुईं फेल
नमिता ने यूपीएससी में शुरुआती 2 प्रयास अधूरी तैयारी के साथ दिए, जिसके कारण उन्हें प्री-परीक्षा में सफलता नहीं मिली. इससे वे निराश नहीं हुईं और तीसरे प्रयास में उन्होंने ज्यादा मेहनत की, लेकिन इस बार भी उनकी किस्मत अच्छी नहीं रही और उन्हें असफलता मिली. चौथे प्रयास में भी उन्होंने पूरी कोशिश की लेकिन वे प्री-परीक्षा पास नहीं कर पाईं. आखिरकार पांचवें प्रयास में वह इंटरव्यू राउंड तक पहुंची लेकिन फाइनल लिस्ट में नाम नहीं आया. इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और छठवां प्रयास किया, जिसमें उन्हें सफलता मिल गई.
यहां देखें नमिता का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य कैंडिडेट्स को नमिता की सलाह
नमिता ने यूपीएससी के आखिरी 2 प्रयास नौकरी के साथ दिए. उनका 2016 में एसएससी सीजीएल में सिलेक्शन हो गया. नौकरी करने के साथ ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और सफलता हासिल करके खुद को साबित किया. उनका मानना है कि आप बेहतर शेड्यूल और बढ़िया रणनीति के साथ तैयारी करेंगे तो आपको सफलता जल्दी मिलेगी. वह कहती हैं कि अपनी क्षमताओं के अनुसार रणनीति बनाएं किसी की रणनीति को कॉपी करने से कोई फायदा नहीं होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)