Success Story Of IAS Topper Raghav Jain: कुछ लोगों के लिए यूपीएससी का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहता है और वह कई बार यहां असफलता का सामना करते हैं. ऐसे वक्त में धैर्य और खुद को मोटिवेट बनाए रखना काफी जरूरी होता है. जो लोग ऐसा करने में कामयाब रहते हैं, वे यहां सफलता जरूर प्राप्त करते हैं. आज आपको आईएएस बनने वाले राघव जैन की कहानी बताएंगे, जो कभी असफलताओं से निराश होकर यह सफर छोड़ने का मन बना चुके थे. लेकिन परिवार और दोस्तों की सपोर्ट की बदौलत वे दोबारा खड़े हुए और यूपीएससी परीक्षा पास कर अपना सपना पूरा कर लिया. 


दिल्ली आकर 6 महीने कोचिंग की
राघव जैन ने बी.कॉम और एमबीए करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया. ऐसे में वे पंजाब के लुधियाना से तैयारी के लिए दिल्ली आ गए. करीब 6 महीने उन्होंने कोचिंग की और यह समझने की कोशिश की कि यूपीएससी की तैयारी किस तरह की जाती है और कैसे रणनीति बनानी चाहिए. इसके बाद वे वापस लुधियाना चले गए और सेल्फ स्टडी करने लगे. उन्हें पता था कि सेल्फ स्टडी की बदौलत ही वे सफलता प्राप्त कर सकते हैं.


क्या रही राघव की रणनीति
राघव के मुताबिक अगर आप यूपीएससी में जल्द सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो हर सब्जेक्ट को बेहद गहराई के साथ पढ़ें. जब आपको पूरे सिलेबस की अच्छी तरह से जानकारी होगी तो आप बेहतर शेड्यूल बनाकर अपना प्लान इंप्लीमेंट कर पाएंगे. वे कहते हैं कि स्मार्ट स्टडी, बेहतर रणनीति और कड़ी मेहनत करके आप इस सफर को पूरा कर सकते हैं.


यहां देखें राघव जैन का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू



अन्य लोगों को राघव जैन की सलाह 
राघव कहते हैं कि सबसे पहले आप यूपीएससी में एनसीईआरटी की किताबों से अपने बेसिक्स क्लियर कर लें. इसके बाद आप अपने सिलेबस की स्टैंडर्ड किताबें पढ़ना शुरू कर दें. ज्यादा से ज्यादा फोकस आप पढ़ाई पर करें और सिलेबस कंप्लीट होने के बाद आंसर राइटिंग की खूब प्रैक्टिस करें. राघव के मुताबिक एस्से और एथिक्स दो ऐसे सब्जेक्ट हैं जिन पर लोग कम ध्यान देते हैं. लेकिन यह असफलता का कारण बन सकता है. इसलिए हर सब्जेक्ट पर अच्छी तरह फोकस करें. 


ये भी पढ़ेंः RRC WR Recruitment 2021: पश्चिम रेलवे के अप्रेंटिस के 3591 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 24 जून, जल्द करें अप्लाई


CBSE 12वीं की वैकल्पिक परीक्षाएं 15 अगस्त के बाद करा सकता है शुरू, सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI