Success Story Of IAS Topper Farman Ahmad Khan: कड़ी मेहनत, धैर्य और सकारात्मकता सफलता के प्राप्त करने के तीन महत्वपूर्ण पहलू हैं. जो व्यक्ति इन तीनों पहलुओं पर खरा उतरता है उसे सफलता जरूर मिलती है. आज आपको यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले फरमान अहमद खान के लंबे संघर्ष के बारे में बताएंगे. उन्हें यूपीएससी में 5 बार असफलता मिली, लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी. आखिरकार अगले प्रयास में बोले सफलता मिल गई. फरमान को अपना सपना साकार करने में 7 साल का लंबा वक्त लगा. इस दौरान उन्होंने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन सपना सच करने का हौसला बनाए रखा.


ऐसे हुई थी सफर की शुरुआत


फरमान अहमद खान का सपना हमेशा से आईएएस अफसर बनने का था. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने जामिया कोचिंग ज्वाइन कर ली. वे ठान चुके थे कि उन्हें यहां से सफलता प्राप्त करके ही वापस जाना है. इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई की रणनीति तैयार की और उसमें जुट गए.


5 बार असफलता के बावजूद उम्मीद बनाए रखी 


फरमान अहमद को यूपीएससी परीक्षा में लगातार पांच बार असफलता मिली. हर बार वे पिछली गलतियों से सीख कर परीक्षा देने जाते, लेकिन गलती फिर भी रह जाती. हालांकि में निराश नहीं हुए और अपने लक्ष्य को लेकर सकारात्मक रहे. उन्हें यूपीएससी परीक्षा में छठवें प्रयास में सफलता मिल गई. उनका यूपीएससी का सफर करीब 7 साल का रहा. इसमें कई उतार-चढ़ाव आए और उन्हें काफी संघर्ष भी करना पड़ा. आखिरकार उन्हें सफलता मिल गई.


यहां देखें फरमान अहमद का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू


 


दूसरे कैंडिडेट्स को फरमान अहमद की सलाह


फरमान का मानना है कि जब हमें असफलता मिलती है तो उसके पीछे कोई ना कोई गलती जरूर होती है. हमें हर बार उन गलतियों को सुधार कर ज्यादा मेहनत करनी चाहिए ताकि अच्छा परिणाम मिले. जब यूपीएससी में कैंडिडेट्स को असफलता मिलती है तो वह घबरा जाते हैं. कई लोग बीच में ही अपना सफर छोड़कर चले जाते हैं. हालांकि ऐसा नहीं करना चाहिए. हमें सकारात्मक रहकर लगातार मेहनत करनी चाहिए ताकि सफलता मिल सके. वे कहते हैं कि हर व्यक्ति को अपनी अलग रणनीति बनानी चाहिए. टॉपर्स को कॉपी करने से आप सफल नहीं हो सकते. आपको अपने हिसाब से अपनी रणनीति बनानी चाहिए.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI