Success Story Of IAS Topper Nooh Siddiqui: आज आपको यूपीएससी परीक्षा 2017 में सफलता प्राप्त करने वाले मोहम्मद नूह सिद्दीकी की कहानी बताएंगे जो सभी के लिए काफी प्रेरणादायक है. नूह सिद्दीकी को यूपीएससी में सफलता करीब 7 साल के लंबे संघर्ष के बाद मिली. उन्हें 4 प्रयासों में असफलता मिली, लेकिन हार नहीं मानी और लगातार प्रयास करते रहे. आखिरकार पांचवें प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 326 प्राप्त कर अपना सपना पूरा कर लिया. उन्होंने अपने सफ़र में कई चुनौतियों का सामना किया और उनके सामने घुटने नहीं टेके. अंत में उनकी मेहनत का नतीजा मिला और परीक्षा पास कर ली.


2011 में इंजीनियरिंग के बाद शुरू की तैयारी 


नूह सिद्दीकी ने 2011 में अपनी इंजीनियरिंग कंप्लीट करने के बाद यूपीएससी में आने का फैसला किया. उन्हें यूपीएससी में चार बार लगातार असफलता का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि वे परीक्षा जरूर पास करेंगे. सालों के लंबे संघर्ष के बाद 2017 में उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया. उनकी कहानी बताती है कि अगर आप कुछ करने की ठान लें तो आप उसमें जरूर कामयाब होंगे. उन्होंने हर बार ज्यादा उम्मीद के साथ परीक्षा दी और आखिरकार वे सफल हो गए.


परिवार और दोस्तों का सपोर्ट जरूरी


कई लोगों का मानना होता है कि जब आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो उस वक्त आपको अपने परिवार और दोस्तों से कम संपर्क रखना चाहिए. लेकिन नूह सिद्दीकी का मानना है कि जब आप अपने परिवार से बात करते हैं तो आप बेहतर फील करते हैं. इसके अलावा आपका तनाव भी इससे कम हो जाता है. खासतौर से असफलता मिलने के बाद आपके परिवार और दोस्तों का सपोर्ट काफी जरूरी होता है.


यहां देखें नूह सिद्दीकी का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू


 


दूसरे कैंडिडेट्स को नूह सिद्दीकी की सलाह


नूह का मानना है कि अगर आप यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो खुद पर भरोसा जरूर रखें. यह उम्मीद रखें कि आप इस परीक्षा में जरूर सफल होंगे. असफलता मिलने के बाद आप उससे जल्दी से जल्दी उबरने के बाद दोबारा दोगुने जोश के साथ तैयारी करें. यहां आप खुद को मोटिवेट रखकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं.


IAS Success Story: यूपीएससी में पहले प्रयास में हुईं फेल, दूसरी बार अच्छी रैंक नहीं आई, लेकिन तीसरे प्रयास में हिमाद्री बनीं आईएएस अफसर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI