Success Story Of IAS Topper Yash Jaluka: आज आपको यूपीएससी सिविल सेवा (UPSC CSE 2020) में ऑल इंडिया रैंक 4 प्राप्त करने वाले यश जालुका (Yash Jaluka) की कहानी बताएंगे. झारखंड के एक छोटे से गांव के रहने वाले यश ने कड़ी मेहनत और डेडीकेशन की बदौलत यूपीएससी टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. खास बात यह रही कि यश ने यूपीएससी की तैयारी के लिए किसी तरह की कोचिंग नहीं ली और खुद की मेहनत से सफलता हासिल कर सिविल सेवा का सपना पूरा कर लिया. 


ऐसे शुरू हुआ सिविल सेवा का सफर 
यश जालुका मूल रूप से झारखंड में धनबाद जिले के झरिया के रहने वाले हैं. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई अपने राज्य में की और उसके बाद ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली चले गए. दिल्ली में उन्होंने बीकॉम और उसके बाद कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसी दौरान उन्होंने सिविल सेवा में जाने का फैसला किया और तैयारी में जुट गए. उन्होंने किसी भी तरह की कोचिंग नहीं ली और सेल्फ स्टडी की बदौलत सफलता हासिल करने की ठान ली. 


ऐसे बनाई स्ट्रेटजी
यश के मुताबिक सबसे पहले आपको यूपीएससी में अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट बेहद सोच समझकर चुनना चाहिए. यश ने कॉमर्स ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की थी, ऐसे में उन्होंने इस सब्जेक्ट को अपना ऑप्शनल बनाया. इसके बाद बेहतर शेड्यूल बनाकर तैयारी में जुट गए. उन्होंने इंटरनेट का भी सहारा लिया. उन्होंने पूरे डेडिकेशन के साथ पढ़ाई की और पहले प्रयास में सफलता मिल गई.


यहां देखें यश जालुका का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू



अन्य कैंडिडेट्स को यश की सलाह
यश का मानना है कि अगर आप यूपीएससी में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको सिलेबस के अनुसार अपनी स्ट्रेटजी तैयार कर लेनी चाहिए और सेल्फ स्टडी पर फोकस करना चाहिए. पढ़ाई के साथ शार्ट नोट्स भी बना लें और रिवीजन करते रहें. आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करें और अपनी तैयारी का समय समय पर एनालिसिस भी करते रहें. जहां भी कमी नजर आए उसे सुधारें और तैयारी को मजबूत करें.


यह भी पढ़ेंः


Railway Apprentice Recruitment 2021: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 1664 पदों पर शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन


UP NHM Recruitment 2021: यूपी में स्टाफ नर्स के 2445 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI