Success Story Of IAS Topper Pradeep Kumar Dwivedi: यूपीएससी में यह कहना बहुत मुश्किल है कि आप कितने प्रयासों में यहां सफलता प्राप्त कर सकते हैं. कई लोगों की रणनीति कारगर होती और वह पहली प्रयास में आईएएस बन जाते हैं, जबकि कुछ लोगों को इसके लिए लंबा वक्त लगता है. आज आपको आईएएस बनने वाले प्रदीप कुमार द्विवेदी की कहानी बताएंगे, जिन्होंने दो बार यूपीएससी परीक्षा देने का प्लान बनाया था. लेकिन उनका सपना दो बार में पूरा नहीं हुआ. ऐसे में उन्हें तीसरा प्रयास करना पड़ा और इस बार उन्हें सफलता मिल गई.


बेहद साधारण फैमिली से हैं प्रदीप
प्रदीप बुंदेलखंड के गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता किसान और माता ग्रहणी हैं. उन्होंने बचपन से ही काफी संघर्ष किया और इंटरमीडिएट के बाद इंजीनियरिंग करने का फैसला किया. उन्होंने भोपाल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की, जिसके बाद उनकी मध्य प्रदेश विद्युत विभाग में सरकारी नौकरी लग गई. कुछ साल तक नौकरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी में आने का फैसला किया. सबसे पहले उन्होंने फैसला किया था कि वह सिर्फ दो बार यूपीएससी की परीक्षा देंगे. अगर इसमें सफल नहीं हुए तो वापस नौकरी करेंगे. हालांकि उन्हें सफलता तीसरे प्रयास में मिली.


कैसे शुरू कर सकते हैं यूपीएससी की तैयारी
प्रदीप कुमार द्विवेदी का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी के लिए सबसे पहले आप यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर सिलेबस देखें. यहां आपको परीक्षा के पैटर्न के बारे में भी पूरी जानकारी मिल जाएगी. आप इन दोनों को अच्छी तरह अपने दिमाग में बैठा ले और इसके हिसाब से अपना स्टडी मैटेरियल तैयार कर कड़ी मेहनत शुरू कर दें. जरूरी नहीं है कि आप कोचिंग करें, आप सेल्फी स्टडी की बदौलत भी तैयारी शुरू कर सकते हैं.


यहां देखें प्रदीप द्विवेदी का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू 



अन्य एस्पायरेंट्स को प्रदीप की सलाह
प्रदीप का मानना है कि अगर आपको तैयारी के दौरान किसी तरह की समस्या आ रही है तो आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं. इसके अलावा किसी सीनियर से भी बात कर सकते हैं. वे कहते हैं कि यहां आपको सेल्फ स्टडी और नियमित रूप से पढ़ाई जरूर करनी चाहिए. अगर आप लगातार अपनी तैयारी को मजबूत करते रहेंगे, तो परीक्षा जरूर पास कर सकते हैं.


ये भी पढ़ेंः NEET-MDS 2021: ऑल इंडिया 50 प्रतिशत कोटा सीटों का रिजल्ट घोषित, काउंसलिंग शेड्यूल जल्द होगा जारी


Bihar STET 2019 Result : साइंस, संस्कृत और उर्दू विषयों के लिए STET 2019 परिणाम जारी, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI