IAS Success Story: हिमाद्री ने कैसे तय किया इंजीनियर से UPSC टॉपर तक का सफर? जानिए
हिमाद्री शुरू से ही अच्छे स्टूडेंट्स में शामिल रहीं. हिमाद्री ने साल 2015 में बिट्स गोआ से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. इसी साल उन्होंने पहला यूपीएससी अटेम्प्ट दिया.
Success Story Of IAS Topper Himadri Kaushik: हिमाद्री कौशिक का यूपीएससी का सफर काफी अच्छा रहा. उन्होंने साल 2018 की यूपीएससी सीएसई परीक्षा में 97वीं रैंक हासिल कर टॉपर्स की सूची में जगह बनाई. हालांकि इससे पहली भी उनका एक बार सिलेक्शन हो चुका था. इन दोनों सिलेक्शन के दौरान एक बात बेहद खास रही कि दोनों बार उनके इंटरव्यू में काफी अच्छे अंक आये. दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू में हिमाद्री ने अपनी स्ट्रेटजी के बारे में बात की.
इंजीनियर से यूपीएससी टॉपर
हिमाद्री शुरू से ही अच्छे स्टूडेंट्स में शामिल रहीं. हिमाद्री ने साल 2015 में बिट्स गोआ से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. इसी साल उन्होंने पहला यूपीएससी अटेम्प्ट दिया. इस साल उनका प्री क्लीयर हो गया लेकिन वह मेन्स में रह गईं. इसके बाद उन्होंने एक साल मन लगाकर परीक्षा की तैयारी की और साल 2016 में दूसरा अटेम्प्ट दिया. इस बार उनकी रैंक 304 आई और इंडियन रेवेन्यू सर्विस एलॉट हुई. जिसके अंडर उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी. साल 2017 में उन्होंने ब्रेक लिया और परीक्षा नहीं देने का फैसला किया. फिर साल 2018 में वह लीव लेकर परीक्षा में बैठी और सफलता हासिल की. इस साल उनकी रैंक 97वीं रही.
कैजुअल भाषा का न करें प्रयोग
हिमाद्री कहती हैं कि इंटरव्यू परीक्षा का बेहद अहम हिस्सा होता है. आप कुछ चीजों का ध्यान रखकर इंटरव्यू में अच्छा कर सकते हैं. बातचीत के दौरान गंभीरता के साथ अपनी बात को रखें, जो पूछा गया है केवल उसी प्वॉइंट को बताएं. आंसर नहीं आता तो मुस्कुराकर न कह दें. बैलेंस्ड आंसर दें.
यहां देखें हिमाद्री कौशिक द्वारा दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू का वीडियो
हिमाद्री की अन्य कैंडिडेट्स को सलाह
हिमाद्री कहती हैं कि इंटरव्यू के दौरान पैनल आपको प्रोवोग करने की कोशिश करता है लेकिन इस दौरान संयम बनाए रखें और समझदारी से काम लें. पेपर लगातार पढ़ते रहें और अपने दोस्तों से जरूरी मुद्दे डिस्कस करें. इससे आपको फायदा मिलेगा. मॉक टेस्ट जरूर दें. ताकि आप माहौल से परिचित हो सकें. साथ ही पूरे कॉन्फिडेंस से इंटरव्यू दें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI