(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IAS Success Story: हिंदी माध्यम के विकास ने कुछ ऐसे पास की UPSC परीक्षा और बनें IAS ऑफिसर
आखिरकार साल 2017 में विकास को सफलता मिली और उनका चयन हो गया. दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू में विकास ने कुछ महत्वपूर्ण चीजों को साझा किया है.
Success Story Of IAS Vikash Meena: राजस्थान के एक छोटे से गांव महवा में जन्मे विकास मीणा ने पूरे परिवार का नाम रोशन कर दिया. आज उनके नाम के उदाहरण परिवार और आस-पास के इलाके में दिये जाते हैं. विकास ने अपनी शुरुआती शिक्षा यहीं से पूरी की. उनके पिता चाहते थे कि विकास और उनके भाई सिविल सेवा के क्षेत्र में जाएं. विकास 12वीं करने बाद ग्रेजुएशन के लिये जयपुर चले गये. इसके बाद दोनों भाई दिल्ली चले आये. जहां उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की. आखिरकार साल 2017 में विकास को सफलता मिली और उनका चयन हो गया. दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू में विकास ने कुछ महत्वपूर्ण चीजों को साझा किया है.
हिंदी माध्यम को लेकर शुरुआत में थे डरे हुए
विकास ने बताया कि जब वह तैयारी के लिये दिल्ली आये थे उस वक्त हिंदी माध्यम वालों का UPSC में प्रदर्शन काफी खराब जा रहा है. जिस कारण वह शुरुआत में थोड़े डरे हुए थे. क्योंकि वह खुद हिंदी मीडियम के थे. लेकिन उन्होंने इस बात को अपने दिमाग पर हावी नहीं होने दिया और तैयारी में जुट गये.
घबराएं नहीं
विकास कहते हैं प्री परीक्षा की तैयारी में कई छात्र एग्जाम से कुछ दिन पहले डर जाते हैं. स्टूडेंट्स को लगने लगता है कि उन्हें कुछ आता नहीं है वह खुद को ब्लैंक महसूस करने लगते हैं. ऐसे वक्त में छात्रों को घबराना नहीं चाहिए. बल्कि अपने डर को पूरी तरह बाहर निकाल देना चाहिए. इसके साथ पेपर के एक दिन पहले ठीक से पूरी नींद लें. परीक्षा हॉल में फ्रेश माइंड के साथ जाना चाहिए.
यहां देखें विकास मीणा द्वारा दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
ओएमआर शीट को ध्यान से भरें
विकास कहते हैं कि परीक्षा में आने वाला हर प्रश्न बेहद जरूरी है. इसलिये हर प्रश्न को पूरा महत्व देना चाहिेए. पहले उन प्रश्नों को हल करना चाहिए जो आते हैं उसके बाद उन प्रश्नों को देखें जो बिलकुल नहीं आते. इसी के साथ ओएमआर शीट भरते समय सावधानी रखें.
परीक्षा से पहले हर चीज का रखें ध्यान
विकास कहते हैं कि एग्जाम हॉल में अपने साथ एडमिट कार्ड, आईडी, ब्लैक प्वॉइंट पेन आदि ले जाना कभी ना भूलें. इन चीजों को एक दिन पहले एकत्र करके एक जगह पर रख लें. ताकि अंतिम वक्त में इन तलाश करने में समय बर्बाद ना हो. आप किसी भी माध्यम के हों. खुद पर कांफिडेंस बनाएं रखें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI