Success Story Of IAS Topper Nisha Grewal: यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी करने वाले अधिकतर कैंडिडेट्स का सवाल होता है कि आखिर सफलता के लिए हर दिन कितने घंटे पढ़ाई करना जरूरी है? कुछ लोग मानते हैं कि ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करनी चाहिए, तो कुछ लोग पढ़ाई के साथ अन्य एक्टिविटीज की सलाह देते हैं. आज आपको यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 51 हासिल करने वाली निशा ग्रेवाल (Nisha Grewal) के बारे में बताएंगे. हरियाणा के भिवानी के एक गांव से निकलकर निशा ने यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा पास की. उनसे जानेंगे कि सिविल सेवा में किस तरह की रणनीति और कितनी पढ़ाई करके सफलता प्राप्त की जा सकती है.
ग्रेजुएशन के बाद शुरू की तैयारी
निशा मूल रूप से हरियाणा के भिवानी के एक गांव की रहने वाली हैं. वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनके पिता बिजली विभाग में हैं. उन्हें शुरुआत से ही दादाजी ने पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और यूपीएससी तक पहुंचने में उनके दादा का अहम योगदान रहा. इंटरमीडिएट के बाद निशा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से बीए ऑनर्स की डिग्री ली. फिर यूपीएससी की तैयारी की और पहले प्रयास में सफलता प्राप्त कर ली.
प्रतिदिन कितने घंटे करनी चाहिए पढ़ाई?
यूपीएससी सिविल सेवा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 51 हासिल करने वाली निशा का मानना है कि हर दिन करीब 8 से 9 घंटे पढ़ाई करके आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि हर उम्मीदवार की क्षमताओं के अनुसार यह समय ज्यादा या कम हो सकता है. निशा के मुताबिक सही रणनीति के साथ अगर आप मेहनत करेंगे तो कम समय में सफलता हासिल कर सकते हैं.
यहां देखें निशा का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य कैंडिडेट्स को निशा की सलाह
निशा का मानना है कि उम्मीदवारों को सिलेबस के अनुसार एनसीईआरटी की किताबों से अपना बेस मजबूत कर लेना चाहिए. इसके बाद स्टैंडर्ड बुक्स से तैयारी करनी चाहिए. कोचिंग को लेकर निशा कहती हैं कि अगर आपको तैयारी करने में दिक्कत आ रही है तो बेझिझक कोचिंग का सहारा ले सकते हैं. इसके अलावा इंटरनेट पर उपलब्ध मटेरियल से भी तैयारी कर सकते हैं. वे कहती हैं कि जब तक आप हर दिन इसके लिए प्रयास नहीं करेंगे, तब तक आप अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Railway Recruitment 2021: आईटीआई पास युवाओं के लिए नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI