Success Story Of IAS Topper Himanshu Gupta: दिल्ली के रहने वाले हिमांशु गुप्ता ने हार नहीं मानी और आखिरकार साल 2019 की यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) परीक्षा में 27वीं रैंक हासिल कर टॉप किया. उन्होंने इस रैंक को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की. ये उनका इस बार तीसरा प्रयास था. इससे पहले किए गए दो प्रयासों में वह प्री परीक्षा भी क्लीयर नहीं कर पाए थे. लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें इस बार मेन्स लिखना ही है. तीसरे प्रयास में उन्होंने प्री ही क्लीयर नहीं किया बल्कि परीक्षा के तीनों स्टेज पास करते हुए टॉप किया. दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू में हिमांशु ने अपनी तैयारियों के बारें में बताया.


प्राइवेट कंपनी में की डेढ़ साल नौकरी
हिमांशु गुप्ता का जन्म दिल्ली में ही हुआ. उन्होंने अपनी पढ़ाई भी यहीं से पूरी की. हिमांशु शुरू से ही काफी अच्छे स्टूडेंट रहे. 12वीं कक्षा के साथ-साथ उनके कॉलेज में भी काफी अच्छे नंबर प्राप्त किए. उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की. एक कंपनी में उन्होंने डेढ़ साल नौकरी की. हालांकि फिर उन्होंने सिविल सेवा के क्षेत्र में जाने का फैसला किया और तैयारी में जुट गए.


परीक्षा की तैयारी के लिए छोड़ दी नौकरी
उन्होंने पहला अटेम्पट नौकरी के दौरान दिया था. जिसमें वह सफल नहीं हो पाए. इसके बाद जब उन्होंने दूसरा अटेम्पट दिया तो वह समझ चुके थे कि नौकरी के साथ परीक्षा की तैयारी नहीं की जा सकती है. इस कारण उन्होंने नौकरी छोड़ने का निर्णय लिया. हिमांशु इसके बाद पूरी तरह से तैयारी में जुट गए.



देखें हिमांशु गुप्ता द्वारा दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू




कैसे की तैयारी 
हिमांशु 2 प्रयासों में असफल हो चुके थे. लेकिन उन्हें अब अपनी गलती का एहसास हो चुका था. उन्हें पत चल चुका था कि वह कहां गलती कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने अपनी कमियों पर काम शुरू किया. हिमांशु ने इसके बाद प्री परीक्षा पास कर ली. हिमांशु मानते हैं कि इस परीक्षा की तैयारी इंटीग्रेटेड होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि वह एक विषय पूरा पक्का हो जाने पर ही आगे बढ़ते थे.


हिमांशु की सलाह
हिमांशु कहते हैं कि इस परीक्षा के लिए मोटिवेशन बेहद अहम है. अपने आप को हमेशा मोटिवेट करते रहें. किसी भी परेशानी से डरे या घबराएं नहीं और तैयारी जारी रखें. साथ ही पूरी ईमानदारी से तैयारी करें, मेहनत का फल एक दिन जरूर मिलता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI