(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IAS Success Story: सिविल सेवा परीक्षा के डर को अपने मन से कैसे निकालें? Pratham Kaushik से जानें जरूरी टिप्स
Pratham Kaushik Success Story: परीक्षा का डर होने की वजह से पहले प्रयास में प्रथम अच्छी तैयारी होने के बावजूद फेल हो गए. इसके बाद उन्होंने हिम्मत जुटाई और सफलता हासिल कर ली.
Success Story Of IAS Topper Pratham Kaushik: यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा को लेकर उम्मीदवारों के मन में तमाम मिथक होते हैं. इसकी वजह से वे कई बार सफलता से चूक जाते हैं. आज आपको सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल कर आईएएस अफसर बनने वाले प्रथम कौशिक (Pratham Kaushik) की कहानी बताएंगे. परीक्षा को लेकर उनके दिमाग में भी कुछ मिथक थे और इस वजह से अच्छी तैयारी होने के बावजूद वे परीक्षा में असफल हो गए. इसके बाद उन्होंने कई चीजों पर ध्यान दिया और दोबारा बेहतर तरीके से प्रयास कर आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया. उनसे कुछ जरूरी बातें जान लेते हैं.
अफवाहों पर ना दें ध्यान
प्रथम ने बताया कि पहले प्रयास में उन्होंने अच्छी तैयारी की लेकिन उनके दिमाग में एक डर बैठ गया कि इस परीक्षा को पास करना काफी मुश्किल है. पेपर देते वक्त के दिमाग में रहे और वे परीक्षा देने पहुंचे तो अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस खो बैठे. इस वजह से वे फेल हो गए. दूसरा प्रयास करने से पहले उन्होंने सेल्फ कॉन्फिडेंस हासिल किया और असफलता के डर को मन से निकाल दिया. दूसरे प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल कर लक्ष्य हासिल कर लिया.
इस रणनीति से हासिल की सफलता
प्रथम कहते हैं कि सबसे पहले आपको अपना बेस मजबूत करना होगा. इसके लिए आप एनसीईआरटी की कक्षा 6 से लेकर 12 तक की किताबें पढ़ सकते हैं. इसके अलावा नियमित तौर पर आपको अखबार पढ़ने चाहिए. इससे आपको करंट अफेयर्स की जानकारी मिलती रहती है. प्रथम के मुताबिक ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव सोच समझकर करना चाहिए. जब आप एक बार इन सब चीजों को समझ जाएं तो सिलेबस के अनुसार टाइम टेबल बनाकर कड़ी मेहनत करें.
यहां देखें प्रथम कौशिक का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया इंटरव्यू
अन्य लोगों को यह सलाह देते हैं प्रथम
प्रथम कहते हैं कि उम्मीदवारों को सबसे पहले उस सब्जेक्ट को मजबूत करें, जिसमें समस्या आ रही हो. धीरे-धीरे आप सभी सब्जेक्ट पर अच्छी कमांड बना लें. आप खुद पर भरोसा रखें और पॉजिटिव एटीट्यूड रखें. असफलता से घबराए बिना लगातार मेहनत करते रहें. सेल्फ स्टडी आपकी सफलता में अहम भूमिका निभाती है. आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस और रिवीजन करना भी काफी जरूरी होता है.
यह भी पढ़ेंः IAS Interview Questions: ऐसी चीज का नाम बताएं जिसकी कोई परछाई नहीं होती है? जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI