IAS Success Story: यूपीएससी के लिए कैसे मिलेगा सही गाइडेंस? Vasu Jain से जानें तैयारी के जरूरी टिप्स
Vasu Jain Success Story: वासु ने बिना कोचिंग के यूपीएससी में सफलता प्राप्त की. आज उनसे जानेंगे कि किस तरह यूपीएससी की सही गाइडेंस मिल सकती है.
![IAS Success Story: यूपीएससी के लिए कैसे मिलेगा सही गाइडेंस? Vasu Jain से जानें तैयारी के जरूरी टिप्स IAS Success Story How to get better guidance for UPSC Civil Service Exam Know from Vasu Jain UPSC CSE 2020 AIR 67 IAS Success Story: यूपीएससी के लिए कैसे मिलेगा सही गाइडेंस? Vasu Jain से जानें तैयारी के जरूरी टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/19/f25e2a87549d7e9b229cbc9c2584121f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Vasu Jain: आज आपको यूपीएससी सिविल सेवा (UPSC CSE 2020) में ऑल इंडिया रैंक 67 प्राप्त करने वाले वासु जैन (Vasu Jain) की कहानी बताएंगे. वासु ने बिना कोचिंग के यूपीएससी में सेल्फ स्टडी की बदौलत सफलता हासिल की. इसके लिए उन्होंने एक बेहतर रणनीति बनाई और सही दिशा में प्रयास किया. आज आपको बताएंगे कि आखिर किस तरह यूपीएससी की तैयारी के दौरान लोगों को सही गाइडेंस मिल सकता है.
कोचिंग को लेकर वासु जैन की राय
वासु का मानना है कि कोचिंग को लेकर लोगों का अपना अलग अलग नजरिया होता है. अगर आपके पास सही गाइडेंस है, तो आप बिना कोचिंग के आगे बढ़ सकते हैं. हालांकि कोचिंग के जरिए आपको सही गाइडेंस और प्रतियोगी माहौल मिलता है. यहां जाकर आपको मोटिवेशन भी मिलता है. इन सबके अलावा सेल्फ स्टडी सफलता में सबसे जरूरी भूमिका निभाती है.
इस तरह बनाएं रणनीति
वासु का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको एनसीईआरटी की किताबें पढ़नी चाहिए. वे कहते हैं कि यह सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आप अपना बेसिक क्लियर कर लें. इसके बाद आप स्टैंडर्ड किताबों से तैयारी कर सकते हैं. पढ़ाई के दौरान छोटे-छोटे नोट्स बनाना काफी जरूरी होता है और इससे रिवीजन आसानी से हो जाता है. इसके अलावा आंसर राइटिंग प्रैक्टिस भी काफी जरूरी होती है.
यहां देखें वासु जैन का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य कैंडिडेट्स को वासु जैन की सलाह
वासु जैन का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले मेंटली प्रिपेयर हो जाना चाहिए. यहां आपको बेहतर रणनीति और कड़ी मेहनत के दम पर आगे बढ़ना चाहिए. इसके अलावा तैयारी के लिए इंटरनेट का भरपूर उपयोग करें. जिस सोर्स से आपको समझने में आसानी हो, उसका उपयोग करें.
यह भी पढ़ेंः IAS Success Story: यूपीएससी में पिछले सालों के पेपर देखना कितना जरूरी? टॉपर Praveen Kumar से जानें जरूरी बातें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)