Success Story Of IAS Topper Chandrima Attri: हर किसी की चाहत यूपीएससी (UPSC) सिविल सर्विस में अच्छी रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनने की होती है. कुछ लोग सफल होने के बावजूद इस परीक्षा को बार-बार देते हैं, ताकि बेहतर रैंक प्राप्त की जा सके. यूपीएससी परीक्षा 2019 में ऑल इंडिया रैंक 72 हासिल कर आईएएस अफसर बनने वाली चंद्रिमा अत्री (Chandrima Attri) ने निबंध के पेपर में बेहतर स्कोर हासिल किया, जिसकी बदौलत उन्हें मन मुताबिक सफलता मिल गई. यह एक ऐसा पेपर होता है, जिसमें आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर बेहतर नंबर हासिल कर सकते हैं. चलिए जान लेते हैं कि चंद्रिमा ने कैसे इस पेपर में 2019 में सबसे ज्यादा नंबर प्राप्त किए. 


लंबे संघर्ष के बाद चंद्रिमा को मिली सफलता


चंद्रिमा हरियाणा के पानीपत जिले की रहने वाली हैं. उनका शुरू से ही आईएएस बनने का सपना था. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी. कड़ी मेहनत के बावजूद उन्हें सफलता हासिल करने में लंबा वक्त लगा. तीन बार उन्हें यूपीएससी में असफलता मिली, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार मेहनत करती रहीं. साल 2019 में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 72 प्राप्त करके आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया. यह उनका चौथा प्रयास था. 


IAS Success Story: सिविल सेवा के इंटरव्यू में हो रहे हैं फेल, तो आईएएस Ashutosh Kulkarni से जानें सफलता का मंत्र


निबंध के पेपर के लिए स्पेशल टिप्स 


चंद्रिमा ने निबंध के पेपर में हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया और यही वजह रही कि उन्हें चौथे प्रयास में अच्छी रैंक मिली. उनके मुताबिक निबंध के पेपर में आपको 3 घंटे मिलते हैं. आपको दो विषयों पर निबंध लिखने होते हैं. सबसे पहले आप अपने समय को दो हिस्सों में बांट लें. इसके बाद निबंध के सबसे जरूरी पॉइंट्स को नोट कर लें. याद रखें कि आप जितने तथ्यों को लेकर निबंध लिखेंगे आपके नंबर उतने ही ज्यादा आएंगे. निबंध शुरू करने से पहले पूरा स्ट्रक्चर बना लें कि आपको कैसे शुरुआत करनी है और कैसे खत्म करना है. इस दौरान समय का भी खयाल रखें. 


यहां देखें चंद्रिमा का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू



अन्य उम्मीदवारों को चंद्रिमा अत्री की सलाह


सबसे पहले तो चंद्रिमा सभी उम्मीदवारों को बेहतर रणनीति के साथ कड़ी मेहनत करने की सलाह देती हैं. वे कहती हैं कि पेपर के दौरान कैंडिडेट्स को निबंध लिखने के लिए टॉपिक को लेकर कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है. आप किसी भी टॉपिक पर तथ्यों और बेहतर जानकारी के साथ अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं. अगर आप बिल्कुल अलग टॉपिक पर निबंध लिखने के चक्कर में पड़ेंगे तो आपका नुकसान हो जाएगा. उनके मुताबिक यूपीएससी में यूनिक करने के बजाय आप जनरल टॉपिक को बेहतर तरीके से कवर करें. इससे आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः ​​UPSC Interview Tricky Questions: कौन सा जानवर है जो पानी में रहता है पर पानी नहीं पीता है? जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI