IAS Success Story: पहले प्रयास में बनना चाहते हैं आईएएस अफसर तो Satyam Gandhi से जान लीजिए सटीक रणनीति
Satyam Gandhi Success Story: सभी उम्मीदवार सिविल सेवा (Civil Services) में पहले प्रयास में सफलता पाने की कोशिश करते हैं. लेकिन जो लोग सही रणनीति अपनाकर आगे बढ़ते हैं, उन्हें मंजिल मिल जाती है.
![IAS Success Story: पहले प्रयास में बनना चाहते हैं आईएएस अफसर तो Satyam Gandhi से जान लीजिए सटीक रणनीति IAS Success Story How to get success in first attempt in UPSC Civil Services Know important tips from IAS Satyam Gandhi UPSC CSE 2020 AIR 10 IAS Success Story: पहले प्रयास में बनना चाहते हैं आईएएस अफसर तो Satyam Gandhi से जान लीजिए सटीक रणनीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/11/47c323fe5dc62cb5ab30988fb1e3008c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Satyam Gandhi: अगर आपसे पूछा जाए कि सिविल सेवा में सफलता प्राप्त करने के लिए कितना वक्त लगता है तो शायद आप नहीं बता पाएंगे. कुछ लोग यहां एक साल में सफलता प्राप्त कर लेते हैं, तो कुछ लोगों को सालों लग जाते हैं. आखिर इसकी वजह क्या है? आज आपको यूपीएससी (UPSC) में सफलता प्राप्त करने वाले सत्यम गांधी (Satyam Gandhi) की कहानी बताएंगे. सत्यम ने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 10 हासिल कर ली. चलिए जान लेते हैं कि सत्यम ने किस तरह महज एक साल में यह मुकाम हासिल कर लिया.
ऐसे शुरू हुआ सत्यम का सफर
सत्यम बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं. वे साधारण बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं. उनकी शुरुआती शिक्षा यहीं हुई और इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने यूपीएससी में जाने का प्लान बना लिया. सत्यम ने समाजशास्त्र से बीए ऑनर्स की डिग्री हासिल की. ग्रेजुएशन के आखिरी वर्ष में ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. कड़ी मेहनत और बेहतर रणनीति की बदौलत उन्होंने पहले ही प्रयास में अपना सिविल सेवा का सपना पूरा कर लिया.
इस तरह हासिल की सफलता
सत्यम के मुताबिक अगर आप पहले प्रयास में यूपीएससी में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको एक बेहतर रणनीति और पूरी प्लानिंग के साथ आगे बढ़ना होगा. सबसे पहले आप यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर सिलेबस डाउनलोड कर लें. सोच समझ कर अपना ऑप्शनल चुनें और फिर सीमित किताबों के साथ बेहतर शेड्यूल बनाकर कड़ी मेहनत शुरू कर दें. वे कहते हैं कि जरूरत पड़ने पर इंटरनेट का सहारा लें. सत्यम के मुताबिक हर दिन करीब 8 से 9 घंटे पढ़ाई करके आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
यहां देखें सत्यम का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य उम्मीदवारों को सत्यम गांधी की सलाह
सत्यम गांधी कहते हैं कि सिविल सेवा की तैयारी से पहले आपको मेंटली प्रिपेयर हो जाना चाहिए. अगर आप मजबूत इरादों के साथ तैयारी करेंगे तो कम समय में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. सत्यम समय-समय पर अपनी तैयारी का आकलन करने की भी सलाह देते हैं. उनके मुताबिक तैयारी पूरी होने के बाद ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करना चाहिए और मॉक टेस्ट देकर खुद की कमियों को सुधारना चाहिए.
IAS Interview Questions: पानी गीला क्यों होता है? ये है सवाल का जवाब
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)