Success Story Of IAS Topper Sarthak Agrawal: यूपीएससी (UPSC) का सफर कई लोगों के लिए छोटा होता है तो कुछ लोग यहां सालों तक सफलता प्राप्त करने के लिए संघर्ष करते हैं. आज आपको यूपीएससी (UPSC CSE 2020) में सफलता प्राप्त करने वाले सार्थक अग्रवाल (Sarthak Agrawal) के बारे में बताएंगे. उन्होंने महज एक साल की तैयारी कर सिविल सेवा का सपना पूरा कर लिया. आज आपको बताएंगे कि आखिर किस तरह सार्थक ने पहले ही प्रयास में मन मुताबिक सफलता हासिल की. उनकी कहानी ऐसे लोगों के लिए प्रेरणादायक है, जो इस वक्त यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. 


ऐसा रहा शुरुआती सफर 


सार्थक अग्रवाल दिल्ली के रहने वाले हैं, उनकी शुरुआती पढ़ाई भी यहीं हुई. हाईस्कूल में वे अच्छे नंबरों के साथ पास हुए और 2014 में इंटरमीडिएट में उन्होंने सीबीएसई टॉप कर दिया. उन्होंने कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और फिर आगे की पढ़ाई के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए. वहां से लौटने के बाद उन्होंने करीब 1 साल तक यूपीएससी की तैयारी की और पहले ही प्रयास में उन्हें सफलता मिल गई. 


UPSESSB TGT PGT Recruitment: उत्तर प्रदेश में होने वाली हैं बम्पर भर्तियां, जल्द कर सकेंगे आवेदन


इस तरह सार्थक ने बनाई रणनीति


सार्थक ने यूपीएससी के लिए कोई विशेष प्लानिंग नहीं की, बल्कि सिलेबस के हिसाब से उन्हें जो अच्छा लगा, उन्होंने उसे गहराई से पढ़ा. उनका मानना है कि हर किसी को अपना एक शेड्यूल बना लेना चाहिए. सार्थक ने कुछ किताबों और इंटरनेट की मदद से अपनी तैयारी को मजबूत किया. उन्हें शुरू से ही भारत की इकोनामी, पॉलिटिक्स और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन जैसे विषयों में दिलचस्पी रही. इसके बारे में उन्होंने तमाम न्यूज़पेपर और किताबें पढ़ीं. वे अन्य लोगों को भी हर रोज अखबार या मैगजीन पढ़ने की सलाह देते हैं.


​​​​​​​Punjab Master Cadre Recruitment: चार हजार से अधिक पदों पर की जा रही भर्ती, जल्द करें आवेदन


यहां देखें सार्थक अग्रवाल का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू 



अन्य कैंडिडेट्स को यह सलाह देते हैं सार्थक


सार्थक अग्रवाल उन कैंडिडेट्स में शुमार है, जिन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में मन मुताबिक सफलता हासिल की. उनका मानना है कि सभी कैंडिडेट्स को डेडिकेशन के साथ कड़ी मेहनत करनी चाहिए. तैयारी के दौरान बेहतर सोर्सेज से नोट्स बना लेने चाहिए. वे कहते हैं कि हर किसी को अपनी क्षमताओं के अनुसार स्ट्रेटेजी बनानी चाहिए. अगर आप हर चीज को गहराई से पढ़ेंगे और बार-बार रिवीजन करेंगे तो इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI