IAS Success Story: यूपीएससी में असफलताओं के बीच खुद को कैसे करें मोटिवेट, जानिए Saurav Pandey से जरूरी बातें
कई लोग यूपीएससी में असफलताओं से निराश होकर तैयारी छोड़ देते हैं. ऐसे लोगों के लिए सौरव की कहानी काफी प्रेरणादायक हो सकती है. चलिए उनके धैर्य की कहानी जान लेते हैं.
![IAS Success Story: यूपीएससी में असफलताओं के बीच खुद को कैसे करें मोटिवेट, जानिए Saurav Pandey से जरूरी बातें IAS Success Story How to keep yourself motivated amidst failures in UPSC know important things from Saurav Pandey IAS Success Story: यूपीएससी में असफलताओं के बीच खुद को कैसे करें मोटिवेट, जानिए Saurav Pandey से जरूरी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/21/203c658e9efe7300b566b1575bd59a36_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Saurav Pandey: किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें धैर्य रखने की काफी जरूरत होती है. यही बात यूपीएससी की तैयारी के दौरान सभी कैंडिडेट्स पर भी लागू होती है. यहां जो लोग असफलताओं के दौरान भी धैर्य रखकर लगातार तैयारी करते रहते हैं, वे एक दिन जरूर यूपीएससी में सफलता प्राप्त कर लेते हैं. आज आपको यूपीएससी में 5 बार असफल होने के बावजूद आईएएस अफसर बनने वाले सौरव पांडे की कहानी बताएंगे. आप सौरव के धैर्य की कहानी जानकर हैरान रह जाएंगे.
नौकरी के साथ की तैयारी
सौरव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं. ग्रेजुएशन के दौरान ही उनकी नौकरी लग गई और ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी में जाने का मन बनाया. उनके लिए नौकरी छोड़ना संभव नहीं था ऐसे में नौकरी के साथ ही उन्होंने तैयारी शुरू कर दी. शुरुआती 3 प्रयासों में वे प्री परीक्षा तक पास नहीं कर पाए. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने धैर्य नहीं खोया. आखिरकार छठवें प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 66 हासिल कर आईएएस का सपना पूरा कर लिया.
जानें कैसे रखें खुद को मोटिवेटेड
सौरव का मानना है कि यूपीएससी का सफर कई लोगों के लिए काफी लंबा हो सकता है, ऐसे में खुद को तैयारी से पहले ही मेंटली प्रिपेयर कर लें. इसके अलावा अगर आप जॉब कर रहे हैं, तो जॉब के साथ तैयारी करें. इससे आप ज्यादा समय तक कोशिश कर सकेंगे और आपके सामने करियर की समस्या नहीं आएगी. तमाम लोगों का ऐसा भी मानना होता है कि यूपीएससी की तैयारी करने के दौरान लोगों को अपना बैकअप भी रखना चाहिए. इससे उनके ऊपर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता.
यहां देखें सौरव पांडे का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य कैंडिडेट्स को सौरव की सलाह
यूपीएससी में लगातार पांच बार असफलता मिलने के बाद एक बार के लिए सौरव ने इससे पीछे हटने का मन बना लिया था, लेकिन परिवार और दोस्तों के सपोर्ट ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. ऐसे में उनका मानना है कि आपको यूपीएससी की तैयारी के दौरान अपने परिवार और दोस्तों के संपर्क में रहना चाहिए और नेगेटिव लोगों से आपको दूरी बना लेनी चाहिए. इसके अलावा हर असफलता के बाद अपनी कमियों की समीक्षा करें और अगले प्रयास में ऐसा ना करें. ज्यादा से ज्यादा मेहनत और धैर्य रखकर तैयारी ही यहां सफलता का मंत्र होता है.
यह भी पढ़ेंः IAS Success Story: बिना कोचिंग के यूपीएससी में कैसे पाएं सफलता, जानिए आईएएस Aishwarya Sharma से जरूरी टिप्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)