Success Story Of IAS Topper Ashutosh Kulkarni: यूपीएससी (UPSC) में कई बार उम्मीदवार प्री और मेंस परीक्षा पास कर लेते हैं, लेकिन इंटरव्यू में जाकर वे फेल हो जाते हैं. सफलता के करीब जाकर मंजिल हासिल न कर पाना काफी निराशाजनक होता है. जो लोग शुरू से ही तैयारी के दौरान इंटरव्यू को ध्यान में रखकर आगे बढ़ते हैं, उन्हें मंजिल मिल जाती है. आज आपको आईएएस अफसर आशुतोष कुलकर्णी (Ashutosh Kulkarni) की कहानी बताएंगे. वे दो बार इंटरव्यू तक पहुंचकर फेल हुए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खुद को मोटिवेट रखा और सफलता हासिल कर ली. आज जानेंगे कि आखिर किस तरह उन्होंने इंटरव्यू का 'चक्रव्यूह' तोड़कर अपना सपना पूरा किया. 


ऐसा रहा शुरुआती सफर 


आशुतोष महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं. इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. इसी दौरान उन्होंने सिविल सेवा में जाने का मन बनाया और पूरी प्लानिंग के साथ तैयारी शुरू कर दी. आशुतोष को तीन बार यूपीएससी में असफलता का सामना करना पड़ा. उन्होंने अपने हर प्रयास के साथ गलतियों को सुधारा और अपनी मंजिल हासिल कर ली. आशुतोष कहते हैं कि यहां आप किसी भी फील्ड से आएं, लेकिन बेहतर रणनीति और कड़ी मेहनत करना जरूरी होता है. यही सफलता का मूल मंत्र है.


​​UPSC Interview Tricky Questions: कौन सा जानवर है जो पानी में रहता है पर पानी नहीं पीता है? जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब


इंटरव्यू में इस तरह मिली सफलता 


आशुतोष कहते हैं कि यूपीएससी में सफलता पाने के लिए सबसे पहले खुद को मेंटली तैयार कर लें. यह ठान लें कि चुनौती और असफलताओं के आगे हार नहीं माननी है. आशुतोष ने इंटरव्यू में फेल होने के बाद हर बार अपनी गलतियों का एनालिसिस किया. इसके बाद उन्हें सुधारा और सकारात्मक रवैया के साथ आगे बढ़े. वे कहते हैं कि इंटरव्यू में सफलता पाने के लिए आपको पढ़ाई के अलावा ओवरऑल डेवलपमेंट पर ध्यान देना पड़ता है. समाज में हो रही घटनाओं पर नज़र रखें. अख़बार पढ़ें और चीजों को लेकर अपनी समझ बढ़ाएं. 


यहां देखें आशुतोष का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू 



अन्य उम्मीदवारों को आशुतोष की सलाह


आशुतोष के मुताबिक आपको यूपीएससी की तैयारी करते वक्त प्री और मेंस के लिए अपनी अलग रणनीति बनानी होगी. दोनों परीक्षा के लिए आपको एक साथ तैयारी करनी चाहिए, क्योंकि प्री के बाद मेंस के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिलता. वे कहते हैं कि अपनी तैयारी का एनालिसिस भी करते रहें, ताकि आपको उससे अगले प्रयास में बेहतर करने का मौका मिल जाएगा. उनके मुताबिक पढ़ाई के अलावा एक्स्ट्रा एक्टिविटीज भी करें, जिनसे आपकी पर्सनालिटी का डेवलपमेंट हो. यही सब बातें आपको सफलता की तरफ ले जाती हैं.


यह भी पढ़ेंः ​​IPS Success Story: बिना कोचिंग लिए सिमाला बनीं आईपीएस, नक्सली भी खाते हैं खौफ


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI